फिर तेवर दिखा रहा है रुपया, डॉलर पड़ा सुस्त, जोश के पीछे ये है वजह
बीते सप्ताह रुपया और शेयर मार्केट दोनों के लिए बेहतर साबित हुआ. एक तरफ सेंसेक्स और निफ्टी ने 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल की, वहीं दूसरी तरफ रुपये में भी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को भारतीय रुपये का भाव डॉलर के मुकाबले 85 रुपये पर पहुंच गया. इस बढ़ोतरी के पीछे कुछ प्रमुख कारण हैं.

Rise In Rupee: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई और बेंचमार्क इंडेक्स में 4 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला. शेयर बाजार में बढ़त के साथ-साथ रुपये में भी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को भारतीय रुपये में तेजी देखी गई. यह डॉलर के मुकाबले 85 के स्तर को फिर से हासिल कर लिया और एक महीने से ज्यादा समय में सबसे मजबूत प्रदर्शन किया है. 10 फरवरी को रुपया अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था. 10 फरवरी को 44 पैसे की गिरावट के साथ यह 87.94 रुपये पर पहुंच गया था. अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रुपये में तेजी देखने को मिल रही है. तो चलिए आपको उन फैक्टर्स के बारे में बताते हैं जिसके कारण रुपये में बढ़त देखने को मिल रही है.
रुपये में क्यों आई तेजी
शुक्रवार को भारतीय रुपया (Rupee) ने डॉलर के मुकाबले 85 रुपये पर पहुंच गया. यह तेजी दो मुख्य कारणों से देखी गई. एक तरफ विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में पैसा लगाया, जिससे रुपये को सपोर्ट मिला. वहीं, जिन लोगों ने डॉलर की कीमत बढ़ने की उम्मीद में सट्टेबाजी कर रहे थे, उन्होंने अपनी पोजीशन कम कर दी, जिससे रुपये में बढ़त देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे ये फैक्टर्स, निवेशक रखें नजर
दो साल में सबसे बेहतर साप्ताहिक प्रदर्शन
रुपये ने पिछले दो साल से ज्यादा समय में सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन किया है. रुपया डॉलर के मुकाबले 1.2 फीसदी मजबूत हुआ है. रुपया 85.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र के 86.37 के मुकाबले 40 पैसे की बढ़ोतरी है. मजबूत व्यापार आंकड़े और फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी के कारण रुपये को सहारा मिला है. इसके अलावा, RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) ने डॉलर/रुपया स्वैप करके रुपये को और सपोर्ट दिया. इस महीने रुपया एशियाई करेंसी में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली करेंसी बन गया है.
शेयर बाजार में तेजी
बीते सप्ताह में शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को निफ्टी 0.7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को मामूली कमजोरी के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 557 अंक बढ़कर 76,906 अंक पर और निफ्टी 160 अंक चढ़कर 23,350 अंक पर बंद हुआ. पिछले पांच सत्रों में दोनों इंडेक्स ने 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की, जो चार साल में उनका सबसे अच्छा साप्ताहिक प्रदर्शन है.
Latest Stories

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खुला पॉड होटल, प्रॉपर्टी से प्रॉफिट के रास्ते की तलाश में DMRC

सरकार ने सैमसंग को दिया झटका, 601 मिलियन डॉलर के टैक्स और फाइन चुकाने का आदेश

कौन हैं कल्पेश मेहता, जिनका ट्रंप से सीधा कनेक्शन, भारत में फैला दिया साम्राज्य
