Tokenised Gold: क्या होता है क्रिप्टो गोल्ड, 1.4 अरब डॉलर का है रिकॉर्ड मार्केट कैप- ये हैं फायदे
Crypto Gold: क्रिप्टो बाजार में निवेशकों की रुचि बढ़ाने के लिए टोकनाइज्ड गोल्ड एक नया विकल्प बन गया है. यह सोने का डिजिटल रूप है, जिसमें भौतिक सोने को डिजिटल टोकन में बदला जाता है. मार्च 2025 में टोकनाइज्ड गोल्ड का मार्केट कैप 1.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे निवेशकों ने तेजी से खरीद-बेच शुरू कर दी है. क्या है ये यहां जानते हैं...

Tokenised Gold: क्रिप्टो में बढ़ती निवेशकों दिलचस्पी तब और बढ़ जाएगी जब उन्हें क्रिप्टो गोल्ड के बारे में पता चलेगा. हां, इसे कहते हैं टोकनाइज्ड गोल्ड यानी सोने का डिजिटल रूप. तो टोकनाइज्ड गोल्ड ने मार्च 2025 में नया रिकॉर्ड बनाया है. इसका मार्केट कैप 1.4 अरब डॉलर यानी करीब 11 हजार करोड़ तक पहुंच गया है. इसके बाद निवेशक सोने के डिजिटल टोकन जैसे PAXG, XAUT को तेजी से खरीद-बेच रहे हैं. इस तकनीक ने न केवल पारंपरिक गोल्ड ट्रेडिंग को डिजिटल बनाया है, बल्कि स्टेबलकॉइन बाजार (231 अरब डॉलर) में भी नए अवसर खोले हैं.
क्या है टोकनाइज्ड गोल्ड?
टोकनाइज्ड गोल्ड. इसे आसान भाषा में ऐसे समझें कि सोने और ब्लॉकचेन की तकनीक का अनोखा मेल. टोकनाइज्ड गोल्ड का मतलब है कि भौतिक सोने (बुलियन) को डिजिटल टोकन में बदला जाता है. हर टोकन एक तय मात्रा में असली सोने का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे हाई-सिक्योरिटी वॉल्ट्स में रखा जाता है. उदाहरण के लिए, एक टोकन = एक ग्राम सोना हो सकता है.
टोकनाइज्ड गोल्ड में तेजी इसलिए आई क्योंकि निवेशकों ने सोने की स्थिरता और क्रिप्टो की तेजी को मिलाकर निवेश किया है.
इसका रिकॉर्ड ब्लॉकचेन पर दर्ज होता है, जिससे मालिकाना हक को ट्रैक करना आसान हो जाता है. इससे निवेशक टोकन को तुरंत खरीद-बेच सकते हैं, उन्हें असल में सोने को रिस्क के साथ इधर-उधर नहीं ले जाना होगा.
PAX Gold (PAXG) और Tether Gold (XAUT) इस बाजार में सबसे आगे हैं. निवेशक चाहें तो टोकन को असली सोने में बदल सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग इसे डिजिटल रूप में ही ट्रेड करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कोई लॉकर या ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत नहीं होती.
स्टेबलकॉइन मार्केट में बढ़ रहा कॉम्पिटिशन
अब स्टेबलकॉइन सिर्फ अमेरिकी डॉलर तक सीमित नहीं है. 231 अरब डॉलर के इस बाजार में नए डिजिटल एसेट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है.
स्टेबलकॉइन | मार्केट कैप (अमेरिकी डॉलर में) | वृद्धि दर (%) |
---|---|---|
Tether (USDT) | 144 अरब | — |
Circle (USDC) | 60 अरब | 7% |
Ethena (USDtb) | 1 अरब | नई एंट्री |
यही नहीं अब ब्लैकरॉक के टोकनाइज्ड फंड BUIDL द्वारा समर्थित USDtb स्टेबलकॉइन कुछ ही हफ्तों में 1 अरब डॉलर से अधिक के आंकड़े को छू गया है. बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण Tether का मार्केट शेयर 62.1% पर आ गया, जो मार्च 2023 के बाद सबसे कम है.
डिजिटल संपत्ति
ऐसा माना जाता है कि भविष्य में सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी, रियल एस्टेट और अन्य संपत्तियां भी डिजिटल रूप ले सकती हैं. लेकिन फिलहाल, गोल्ड इस डिजिटल क्रांति की अगुवाई कर रहा है और यह दिखा रहा है कि भले ही हम क्रिप्टो के दौर में जी रहे हों, कुछ पुरानी संपत्तियां कभी अपनी चमक नहीं खोतीं.
Latest Stories

मार्च में GST ने जमकर भरा सरकारी खजाना, कलेक्शन में करीब 10 फीसदी का उछाल

आज बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, नहीं कर पाएंगे कोई ट्रांजेक्शन, जानें वजह

रतन टाटा की वसीयत: 3800 करोड़ की चैरिटी, परिवार, पड़ोसी, दोस्तों और पालतू जानवरों को क्या-क्या मिला?
