IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? मतलब जानकर आपका दिल हो जाएगा खुश

फैन्स को IPL से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रहती है. ऐसे में क्या आपने कभी IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखे वाक्य को देखा है. दरअसल, ट्रॉफी पर एक खास बात संस्कृत में लिखा होता है. वह वाक्य है "यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति". आइए हम आपको विस्तार में बताते है.

IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा है? Image Credit: Money 9

IPL Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली है. IPL की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. 22 मार्च 2025 से इसका 18वां सीजन शुरू होगा. पहले इसमें 08 टीमें होती थी. पर अब 10 टीमें IPL ट्रॉफी के लिए खेलेंगी. फैन्स को IPL से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रहती है. ऐसे में क्या आपने कभी IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखे वाक्य को देखा है. अगर नहीं तो आइए हम आपको विस्तार में बताते है.

क्या होता इसका मतलब

दरअसल, ट्रॉफी पर एक खास बात संस्कृत में लिखा होता है. वह वाक्य है “यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति”. इसका मतलब “जहां प्रतिभा को मौका मिलता है” होता है. IPL की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. IPL ने इसी सोच के साथ इस लीग की शुरुआत की थी और कई युवा क्रिकेटरों को मौका दिया. ऐसे में IPL ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखी वाक्य भी इसी बात को दर्शाती है.

ट्रॉफी को BCCI रखती है अपने पास

क्या आप IPL ट्रॉफी से जड़ी इस मजेदार बात को भी जानते है. दरअसल, जीतने वाली टीम या कप्तान ट्रॉफी अपने पास नहीं रखते. इसे IPL के बाद BCCI को वापस कर दिया जाता है और टीम को एक नकली ट्रॉफी दी जाती है. हर साल नई ट्रॉफी नहीं बनती. एक ही ट्रॉफी इस्तेमाल होती है और जीतने वाली टीम का नाम उस पर लिख दिया जाता है.

ये है शेड्यूल

IPL 2025 में 74 मैच होंगे. टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच कोलकाता में होगा. 23 मार्च को दो बड़े मैच होंगे. दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) खेलेंगे. शाम को मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का चेन्नई में होगा. ये दोनों टीमें फिर 20 अप्रैल को भी भिड़ेंगी.

ये भी पढ़े: IPL में पैसों की बारिश, विज्ञापनों से होगी 4500 करोड़ रुपए की कमाई, रेस में 32 कंपनियां