अब IPL का क्या होगा, 4300 करोड़ का सीक्रेट खेल कर रहा है सऊदी अरब, 8 टीमों का नया धमाका
सऊदी अरब भी एक नया ग्लोबल T20 क्रिकेट लीग बनाने की तैयारी में है. यह स्पोर्ट्स की दुनिया में कई दशकों बाद एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह T20 लीग पिछले एक साल से तैयार हो रही है. इसका आइडिया न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के पूर्व ऑलराउंडर नील मैक्सवेल का है.

Saudi Arabia new T20 Leauge: IPL की धूम पूरी दुनिया में है. इसमें पूरी दुनिया से खिलाड़ी खेलने आते है. यही कारण है कि पूरी दुनिया की नजर इस लीग पर रहती है. लेकिन अब सऊदी अरब भी एक नया ग्लोबल T20 क्रिकेट लीग बनाने की तैयारी में है. यह स्पोर्ट्स की दुनिया में कई दशकों बाद एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह T20 लीग पिछले एक साल से तैयार हो रही है. इसका आइडिया न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के पूर्व ऑलराउंडर नील मैक्सवेल का है.
इतने करोड़ रुपये का होगा निवेश
इस लीग की फंडिंग सऊदी अरब की SRJ स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट्स द्वारा की जाएगी. इसमें लगभग 4300 करोड़ ($500 million) रुपये का निवेश किया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से इस बारे में बातचीत चल रही है. सऊदी अरब का यह नया T20 लीग उसके बढ़ते हुए खेल पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा. इसमें पहले से LIV गोल्फ, फार्मूला 1 रेस और 2034 फीफा विश्व कप की मेज़बानी शामिल है. नील मैक्सवेल पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के बोर्ड में रह चुके हैं.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
इतनी होंगी टीमें
इस नए T20 लीग में आठ टीमें होंगी. यह लीग टेनिस के ग्रैंड स्लैम की तरह डिजाइन की जाएगी. इसमें मैच पूरे साल चार अलग-अलग जगहों पर खेले जाएंगे. टेनिस के ग्रैंड स्लैम्स जैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन होते हैं वैसे ही यह क्रिकेट लीग भी चार अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा.
पुरुष और महिला दोनों होंगे शामिल
यह लीग ऐसे समय में खेली जाएगी जब अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों और घरेलू T20 लीग जैसे IPL और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग से कोई टकराव नहीं होगा. इसमें नई फ्रेंचाइजी टीमें होंगी. यह लीग पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए होगी और इसका फाइनल सऊदी अरब में खेला जाएगा.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

इस शहर में सोना 91000 के पार, भारत में बना नया रिकॉर्ड, एक हफ्ते में 911 रुपये बढ़े दाम

सैलरी छोड़िए… इस बॉस ने अपने स्टाफ को 34 करोड़ के शेयर्स ही कर डाले गिफ्ट

BIS की Amazon और Flipkart के ऊपर सख्त कार्रवाई, छापेमारी के बाद गोदाम से भारी मात्रा में सामान जब्त
