एक्‍सपर्ट बोले और टूटेगा सोने का भाव, बताया कब करें खरीदारी

सोने की कीमत में हमने पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखी है. इस बीच सोने की कीमत ने 80,000 रुपये के स्तर को पार कर लिया था. हालांकि मौजूदा समय में सोने की कीमत में स्थिरता आई है. ऐसे में सवाल उठता है कि सोने की खरीदारी करने का सही समय क्या है.

कब करें सोने की खरीदारी? Image Credit: @Money9live

एसेट के तौर पर गोल्ड की खरीदारी काफी लोग करते हैं. ये खरीदारी और बढ़ जाती है जब शादियों का मौसम नजदीक हो. भारतीय बाजार में फिलहाल कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भारत में 48 लाख शादियां हुई हैं. ऐसे में अगले डेढ़ महीने में गोल्ड के जरिये 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है. भारत में हर क्लास के लोग गोल्ड की खरीदारी करते हैं. लेकिन सोने की कीमत में हमने पिछले कुछ समय में काफी तेजी देखी है. इस बीच सोने की कीमत ने 80,000 रुपये के स्तर को पार कर लिया था. हालांकि मौजूदा समय में सोने की कीमत में स्थिरता आई है. ऐसे में सवाल उठता है कि सोने की खरीदारी करने का सही समय क्या है.

सोने की खरीदारी के लिए क्या है सही समय?

सोने की खरीदारी के लिए सही समय या आगे इसकी भाव को लेकर एचडीएफसी सिक्योरिटी के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता ने मनी9 से बात की. उन्‍होंने कहा कि शादियों का मौसम आने वाला है इस दौरान लोगों को इस मौजूदा कीमत पर गोल्ड की खरीदारी कर लेनी चाहिए. जिन लोगों को सोने की खरीदारी करने की जल्दी नहीं है वह कुछ समय और इंतजार कर सकते हैं. आने वाले समय में सोने की कीमत में और गिरावट दिख सकती है.
अनुज गुप्‍ता ने कहा, “शादियों में सोने की खरीदारी जरूरी होती है. इसलिए जो गोल्ड अभी खरीदना चाहते हैं वो खरीद सकते हैं. क्योंकि इनकी कीमत में हालिया दिनों में भारी गिरावट आई है. लेकिन जिनके पास अभी समय है वो कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं. आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है.”

गोल्ड ने दिया अच्छा रिटर्न

दरअसल पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो रिटर्न के मामले में गोल्ड एक अच्छा एसेट क्‍लास बनकर उभरा है. पिछले 1 साल में सेंसेक्स ने जहां 20 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं गोल्ड ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. बात अगर 2 साल की करें तो सेंसेक्स ने 32 फीसदी का रिटर्न दिया है वहीं सोने ने निवेशकों को 56 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- यहां मिलता है सबसे सस्‍ता सोना, 10 ग्राम की कीमत सिर्फ इतनी

क्या है मौजूदा कीमत?

गुरुवार, 14 नवंबर तक सोने की कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. दिल्ली में 700 रुपये की गिरावट के साथ सोने की कीमत 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट दिखी है. गुरुवार को चांदी भी 2,310 रुपये घटकर 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. जबकि एक दिन पहले यानी बुधवार को इसकी कीमत 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.