मॉरीशस, मालदीव और लक्षद्वीप कहां घूमना है सस्ता; जानें कितना आएगा खर्च
दिल्ली से लक्षद्वीप और मॉरीशस की यात्रा लागत, सुविधाओं और आकर्षणों में भिन्नता रखती है. लक्षद्वीप में 5-6 दिन के पैकेज ₹22,999 से शुरू होते हैं, जबकि मॉरीशस के 6-7 दिन के पैकेज ₹31,999 से मिलते हैं. लक्षद्वीप सस्ता और शांत वातावरण प्रदान करता है, वहीं मॉरीशस लग्जरी सुविधाओं और नाइटलाइफ के साथ विविध अनुभव देता है.

Lakshadweep vs Mauritius tour Expense: अगर आप ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां आप समुद्री खेलों और वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकें तो आपको देश-विदेश में कई विकल्प मिल सकते हैं. लेकिन अगर आप देश के अंदर ही घूमना चाहते हैं तो लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार अच्छे विकल्प हैं. अगर पड़ोस की बात करें तो यहां भी हमारे पास मालदीव और मॉरीशस का विकल्प है. आइए लक्षद्वीप और मॉरीशस की तुलना करते हैं और देखते हैं कि कहां घूमना सस्ता हो सकता है.
लक्षद्वीप हॉलिडे पैकेज
- अवधि और सुविधाएं: आमतौर पर 5 से 6 दिन के पैकेज उपलब्ध होते हैं, जिसमें होटल, भोजन, इंटर-आइलैंड ट्रांसफर और स्कूबा डाइविंग व स्नॉर्कलिंग जैसी गतिविधियां शामिल होती हैं.
- लागत: पैकेज की कीमत 22,999 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होकर 53,999 रुपये तक हो सकती है, जो कि होटल और सुविधाओं के अनुसार बदलती है. यह पैकेज दिल्ली से यात्रा के आधार पर लिया गया है.
- मुख्य आकर्षण: लक्षद्वीप में पर्यटक शांत समुद्र तटों का आनंद ले सकते हैं,वाटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं और अगत्ती, बंगलाराम व कावारत्ती जैसे द्वीपों की अनूठी संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं.

मॉरीशस हॉलिडे पैकेज
- अवधि और सुविधाएं: आमतौर पर 6 से 7 दिन के पैकेज मिलते हैं, जिसमें फ्लाइट, 4-स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, भोजन, एयरपोर्ट ट्रांसफर और पर्यटन स्थल पर घूमना शामिल होता है.
- लागत: मॉरीशस के पैकेज 36,659 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होते हैं और लग्जरी विकल्पों के लिए 1,39,675 रुपये तक जा सकते हैं.
- मुख्य आकर्षण: मॉरीशस में सुंदर समुद्र तट,वाटर स्पोर्टर्स, कल्चरल पर्यटन और नाइटलाइफ का आनंद लिया जा सकता है.

ये भी पढें- तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी या पद्मनास्वामी किसने चुकाया ज्यादा GST, जानिए मंदिरों पर कैसे लगता है टैक्स
मालदीव हॉलिडे पैकेज
यह पैकेज 5 दिनों और 4 रातों का है, जिसमें भोजन, हवाई अड्डा और सार्वजनिक स्पीडबोट द्वारा आने-जाने की सुविधा, द्वीप पर्यटन, डॉल्फिन क्रूज, सैंडबैंक यात्रा, स्नॉर्कलिंग टूर, माले सिटी टूर, अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की सेवाएं और सभी स्थानीय कर शामिल हैं. सेट माय ट्रिप के मुताबकि, पैकेज की कीमत 65,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है, जो मूल कीमत ₹95,000 से 31.58 फीसदी कम है.
इन बातों का रखें ध्यान
- यात्रा दूरी और समय: मॉरीशस एक इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है, जिसके लिए लंबी यात्रा करनी पड़ती है और फ्लाइट का खर्च भी अधिक होता है, जबकि लक्षद्वीप भारत के अंदर स्थित है और वहां की यात्रा सस्ती हो सकती है.
- वीजा: भारतीय नागरिकों को मॉरीशस में 60 दिनों तक के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती, जिससे यात्रा की योजना बनाना आसान हो जाता है.
- गतिविधियां: दोनों डेस्टिनेशन वाटर स्पोर्ट्स के लिए शानदार हैं. लक्षद्वीप अपनी समुद्री डाइवर्सिटी के लिए फेमस है, जबकि मॉरीशस समुद्री गतिविधियों के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति और नाइटलाइफ का अनुभव कराता है.

लक्षद्वीप बनाम मॉरीशस: कौन सस्ता है?
- मॉरीशस पैकेज: 6 रात और 7 दिन के पैकेज की कीमत लगभग 31,999 प्रति व्यक्ति से शुरू होती है.
- लक्षद्वीप पैकेज: कुछ सोर्स में 22,999 रुपये से शुरू होने की बात कही गई है, लेकिन सही तुलना के लिए यात्रा एजेंसियों या ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल से जानकारी लेना आवश्यक है. अगर बजट प्राथमिकता है तो लक्षद्वीप मॉरीशस की तुलना में अधिक किफायती विकल्प हो सकता है. ( सोर्स- मेक माय ट्रिप और इस माय ट्रिप)
Latest Stories

Crypto Exchange Coinbase की जल्द होगी भारत में फिर से एंट्री, FIU रजिस्ट्रेशन को मिली मंजूरी

अंबानी के Jio से निपटने को एक हो गए मस्क और सुनील मित्तल, भारत में Airtel लेकर आएगी Starlink

SBI की UPI सर्विस डाउन, ग्राहक परेशान… बैंक ने कही ये बात
