मॉरीशस, मालदीव और लक्षद्वीप कहां घूमना है सस्ता; जानें कितना आएगा खर्च

दिल्ली से लक्षद्वीप और मॉरीशस की यात्रा लागत, सुविधाओं और आकर्षणों में भिन्नता रखती है. लक्षद्वीप में 5-6 दिन के पैकेज ₹22,999 से शुरू होते हैं, जबकि मॉरीशस के 6-7 दिन के पैकेज ₹31,999 से मिलते हैं. लक्षद्वीप सस्ता और शांत वातावरण प्रदान करता है, वहीं मॉरीशस लग्जरी सुविधाओं और नाइटलाइफ के साथ विविध अनुभव देता है.

Lakshadweep vs Mauritius tour Expense: अगर आप ऐसी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं जहां आप समुद्री खेलों और वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकें तो आपको देश-विदेश में कई विकल्प मिल सकते हैं. लेकिन अगर आप देश के अंदर ही घूमना चाहते हैं तो लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार अच्छे विकल्प हैं. अगर पड़ोस की बात करें तो यहां भी हमारे पास मालदीव और मॉरीशस का विकल्प है. आइए लक्षद्वीप और मॉरीशस की तुलना करते हैं और देखते हैं कि कहां घूमना सस्ता हो सकता है.

लक्षद्वीप हॉलिडे पैकेज

मॉरीशस हॉलिडे पैकेज

ये भी पढें- तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी या पद्मनास्वामी किसने चुकाया ज्यादा GST, जानिए मंदिरों पर कैसे लगता है टैक्स


मालदीव हॉलिडे पैकेज

यह पैकेज 5 दिनों और 4 रातों का है, जिसमें भोजन, हवाई अड्डा और सार्वजनिक स्पीडबोट द्वारा आने-जाने की सुविधा, द्वीप पर्यटन, डॉल्फिन क्रूज, सैंडबैंक यात्रा, स्नॉर्कलिंग टूर, माले सिटी टूर, अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की सेवाएं और सभी स्थानीय कर शामिल हैं. सेट माय ट्रिप के मुताबकि, पैकेज की कीमत 65,000 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू होती है, जो मूल कीमत ₹95,000 से 31.58 फीसदी कम है.

इन बातों का रखें ध्यान

लक्षद्वीप बनाम मॉरीशस: कौन सस्ता है?