White Goods PLI: 24 कंपनियों को AC-LED बनाने के लिए मिलेंगे 3,516 करोड़, 10,478 रुपये का होगा निवेश
White Goods PLI के तहत केंद्र सरकार ने AC-LED बनाने वाली 24 कंपनियों को 3,516 करोड़ प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव के तहत देने का ऐलान किया है. इससे White Goods मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10,478 रुपये का निवेश आने की उम्मीद है.
White Goods PLI के तहत केंद्र सरकार की तरफ से AC और LED बनाने वाली कंपनियों को 3,516 करोड़ प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव के लिए चुना गया है. उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. मंत्रालय के अधीन काम करने वाले उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) ने बताया कि AC-LED सहित White Goods के लिए PLI योजना के लिए तीसरे दौर के आवेदनों में 24 कंपनियों के 3,516 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
DPIIT के मुताबिक केंद्र सरकार की तरफ से मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए दी जाने वाली इस प्रोत्साहन राशि से White Goods मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 10,478 रुपये का निवेश आने की उम्मीद है, जिससे 1,72,663 करोड़ रुपये का प्रोडक्शन होने की उम्मीद है.
10 एसी 8 एलईडी निर्माता
DPIIT ने बताया कि White Goods PLI के चुनी गई 24 कंपनियों में 10 कंपनियां AC कंपोनेंट बनाती हैं. 8 LED मैन्युफैक्चरर हैं. इसके अलावा 6 कंपनियां ऐसी हैं, जो पहले से PLI का लाभ ले रही हैं और अपना निवेश बढ़ा रही हैं. इन कंपनियों में टाटा वोल्टास, MIRC इलेक्ट्रोनिक्स एंड लूमैक्स शामिल हैं.
6 कंपनियां बढ़ा रहीं इन्वेस्टमेंट
PLI का पहले से लाभ उठा रही कंपनियों सहित छह कंपनियों को हाई इन्वेस्टमेंट कैटेगरी में इंसेंटिव के लिए चुना गया है. इन छह कंपनियों ने 1,217 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. इनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और ब्लू स्टार क्लाइमेटेक शामिल हैं.
कुल 84 कंपनियां कर रहीं काम
DPIIT ने कहा कि एक कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने और योजना से बाहर निकलने का विकल्प चुना है. इस तरह अब White Goods PLI में कुल 84 कंपनियां शामिल हैं, जो 10,478 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही हैं, जिससे 1,72,663 करोड़ रुपये का उत्पादन होने की उम्मीद है.
क्या है इसका मकसद
White Goods PLI का मकसद भारत में AC और LED मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक पूरा इकोसिस्टम बनाना और भारत को इन उत्पादों की ग्लोबल सप्लाई चेन में शामिल करना है. यह पीएलआई स्कीम अप्रैल 2021 में शुरू की गई और इसे फिलहाल 2028-29 तक जारी रखने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ें : महाकुंभ से पैदा होंगी कुल 12 लाख नौकरियां, जानिए कैसे