रेखा झुनझुनवाला ही नहीं ये दिग्‍गज भी हैं IKS के प्रमोटर, जानें क्‍या करती है कंपनी, जिस पर सब फिदा

हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस यानी IKS का आईपीओ इनदिनों सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला हुआ है, 18 दिसंबर तक इसकी लिस्टिंग हो सकती है. तो क्‍या करती है कंपनी, कौन है इसका प्रमोटर यहां जानें डिटेल.

IKS IPO के कौन हैं प्रमोटर Image Credit: freepik

Inventurus Knowledge Solutions: हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस, जिसे IKS के नाम से भी जाना जाता है, आजकल अपने IPO को लेकर सुर्खियों में है. यह आईपीओ 12 दिसंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल चुका है, जो 16 दिसंबर 2024 को बंद हाेगा. 2,497.92 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्‍यू नहीं है. यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री के लिए प्रस्ताव यानी ओएफएस है. अगर आप भी इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो कंपनी क्‍या करती है और इसके प्रमोटर कौन हैं, इसका फ्यूचर प्‍लान क्‍या है, इन चीजों के बारे में जान लीजिए.

कब हुई थी शुरुआत?

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस यानी IKS का गठन 2006 में हुआ था. कंपनी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को एडमिनिस्‍ट्रेटिव सर्विस देती है, जिनमें चिकित्सा पेशेवरों को उनके कागजी काम, मेडिकल स्क्राइबिंग, मेडिकल दस्तावेज़ीकरण के प्रबंधन आदि शामिल है. कंपनी आउटपेशेंट और इनपेशेंट देखभाल में स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के साथ मिलकर सर्विस देती है. यह कंपनी एक मेडिकल सर्विस टेक्‍नोलॉजी कंपनी है, जो मरीजों को उनकी जरूरत के हिसाब से तेजी से मदद उपलब्ध कराती है. इसके आउटपेशेंट सर्विस में अस्पताल या अन्य सुविधा में भर्ती किए बिना हेल्‍थ केयर सुविधा प्रदान करना है.

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

IKS के प्रमोटरों की बात करें तो इससे दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला का नाम जुड़ा हुआ है. उनके पास कंपनी के 390,478 शेयर हैं, जो इक्विटी शेयर पूंजी का 0.23 प्रतिशत है. उनके अलावा प्रमोटर समूह में सचिन गुप्ता, आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट, आर्यवीर झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट और निष्ठा झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट शामिल हैं. ये लोग अपनी हिस्‍सेदारी बेचेंगे. आईपीओ के बाद प्रमोटर समूह के पास शेयर होल्डिंग्‍स 69.73% से घटकर 60.61% हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Mamata Machinery IPO का प्राइस बैंड तय, जानें कम से कम कितने खरीदने होंगे शेयर और कब होगी ओपनिंग

कंपनी के प्रमुख मेंबर्स

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस यानी IKS के बोर्ड मेंबर्स में सचिन गुप्‍ता डायरेक्‍टर की भूमिका में हैं, वहीं जोसेफ बेनारडेलो नॉन एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, पीटर लिमरी चीफ ऑपरेटिंग अफ्सर, निथ्‍या बालासुब्रमण्‍यम चीफ फाइनेंशियल अफ्सर, डॉक्‍टर ग्रेस टेरेल चीफ मेडिकल अफ्सर समेत कई अन्‍य दिग्‍गज शामिल हैं.

कैसा रहा वित्‍तीय प्रदर्शन?

मार्केट ट्रैकर चित्‍तौरगढ़ के अनुसार इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस के 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्‍यू ₹1,294 करोड़ दर्ज किया गया, जबकि तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट ₹208.58 करोड़ रहा.