कौन चलाता है UPI, बैंक या कोई और? जानें- कैसे चलता है पूरा सिस्टम

UPI Story: चाय की दुकान से लेकर मॉल के स्टोर तक में चस्पा स्कैनर, लोगों के भुगतान के तरीकों में आए बदलाव की गवाही दे रहे हैं. UPI ने छोटे व्यवसायों, रेहड़ी-पटरी वालों और प्रवासी श्रमिकों पर गहरा प्रभाव डाला है. UPI ने भारत को डिजिटल भुगतान में ग्लोबल लीडर के रूप में भी स्थापित किया है.

यूपीआई को 2016 में लॉन्च किया गया था. Image Credit: Getty image

UPI Story: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने भारत में डिजिटल पेमेंट में क्रांति ला दी है. इस एक सिस्टम ने देश के पेमेंट करने के पुराने तरीके को बदलकर आधुनिक कर दिया है. चाय की दुकान से लेकर मॉल के स्टोर तक में चस्पा स्कैनर, लोगों के भुगतान के तरीकों में आए बदलाव की गवाही दे रहे हैं. UPI ने छोटे व्यवसायों, रेहड़ी-पटरी वालों और प्रवासी श्रमिकों पर गहरा प्रभाव डाला है, जिससे उन्हें पैसे ट्रांसफर करने और पेमेंट प्राप्त करने का एक आसान और एफिशिएंट तरीका मिल गया है. बीते दिन UPI के जरिए लोगों को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके बाद लोगों के दिमाग में एक सवाल घूमने लगा कि आखिर इस UPI सर्विस का मालिक कौन है, क्या कोई बैंक इसे ऑपरेट करता है.

कोविड में लोगों ने हाथों-हाथ लिया

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में UPI को लॉन्च किया था. कोविड-19 महामारी के दौरान इसका लोगों ने जमकर इस्तेमाल किया. UPI की मालिक NPCI है और यही इसे ऑपरेट भी करती है. NPCI एक नॉन-प्रॉफिटेबल संस्था है. NPCI ने ही UPI में ग्राहक बैंकों, पीएसपी, थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर्स और प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट जारीकर्ताओं की भागीदारी को मंजूरी दी है. NPCI सेफ, सिक्योर और एफिशिएंट UPI सिस्टम और नेटवर्क प्रदान करती है.

डिजिटल पेमेंट में भारत ग्लोबल लीडर

UPI ने न केवल भारत में वित्तीय लेन-देन के तरीके में क्रांति ला दी है, बल्कि देश को डिजिटल भुगतान में ग्लोबल लीडर के रूप में भी स्थापित किया है. आम इंसान से लेकर कारोबार तक के लिए यह एक सहज और सुरक्षित पेमेंट का तरीका बन गया है. UPI ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और देश को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट को बदल दिया है. चौबीसों घंटे ट्रांजेक्शन की सुविधा और सिंगल-क्लिक पेमेंट जैसे फीचर ने इसे और खास बना दिया है.

डिजाइन है बेहद खास

इस आसन लेकिन प्रभावी सुविधा ने छोटे व्यापारियों का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो पहले नकद लेनदेन के आदी थे और डिजिटल भुगतान से सावधान रहते थे. UPI की एक अन्य महत्वपूर्ण डिजाइन खासियत यह है कि इसमें यूजर्स को अपने पसंदीदा पेमेंट ऐप चुनने की सुविधा दी गई है, भले ही उनका खाता किसी भी बैंक में हो. इस आसानी ने यूजर्स को विकल्प चुनने की शक्ति प्रदान की है, जिससे उनके लिए UPI को अपने पेमेंट के तरीके के रूप में अपनाने में आसानी हो गई.

यह भी पढ़ें: क्या अभी और बढ़ने वाली हैं IndusInd Bank की मुश्किलें? सेबी ने शुरू कर दी इनसाइड ट्रेडिंग की जांच