Ratan Tata ने जहां बिताया अपना आखिरी वक्त, उस बंगले को मिलेगा नया मालिक, रेस में नोएल टाटा

रतन टाटा के कोलाबा वाले बंगले को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके छोटे भाई नोएल टाटा का यह नया घर बन सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का कहना है कि नोएल टाटा और उनका परिवार इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं.

दिवंगत रतन टाटा Image Credit: @tv9

Ratan tata House: रतन टाटा की वसीयत को लेकर बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. दरअसल, रतन टाटा के कोलाबा वाले बंगले को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनके छोटे भाई नोएल टाटा का यह नया घर बन सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों का कहना है कि नोएल टाटा और उनका परिवार इस घर में शिफ्ट हो सकते हैं. फिलहाल वे कफ परेड की विंडमेयर बिल्डिंग में रहते हैं.

यह बंगला किसके नाम पर है?

यह एक चार मंजिला लगभग 13,350 स्क्वायर फीट का विशाल बंगला है. यह ‘टाटा सन्स’ की एक कंपनी ‘यूवार्ट इन्वेस्टमेंट्स’ के नाम पर है. रतन टाटा को यह बंगला दिया गया था. वर्ष 2012 में टाटा सन्स से रिटायर होने के बाद, रतन टाटा यहीं रहने लगे थे और टाटा ट्रस्ट के कार्यों पर ध्यान देने लगे थे.

रतन टाटा ने खुद किया था डिजाइन

रतन टाटा ने आर्किटेक्चर की पढ़ाई की थी और यही वजह है कि उन्होंने यह बंगला खुद डिजाइन किया था. इसमें उनकी मदद मशहूर आर्किटेक्ट रतन बटलीबॉय ने की थी. रतन टाटा यहां अपने जर्मन शेफर्ड कुत्तों और स्टाफ के साथ रहते थे.

रतन टाटा का निधन अक्टूबर 2024 में हुआ था. जोरास्ट्रियन धर्म के अनुसार, उनके निधन के छह महीने बाद एक विशेष प्रार्थना होती है. यह हाल ही में संपन्न हुई है. अब कहा जा रहा है कि नोएल टाटा संभवतः इस बंगले में रहने पर विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़े: US-China ट्रेड वॉर में नया मोड़, ट्रंप टैरिफ की सजा भुगतेंगी अमेरिकी फिल्में, चीन ने हॉलीवुड मूवीज पर लगाया बैन

फिलहाल खाली है बंगला

इस समय यह बंगला खाली पड़ा है. परिवार से जुड़े कुछ लोगों का मानना है कि इस घर को यूं ही खाली नहीं छोड़ा जाना चाहिए. टाटा ग्रुप के कुछ पुराने चेयरमैन के बंगले भी उनके निधन के बाद खाली रह गए थे. जैसे जे.आर.डी. टाटा का ‘द कैर्न’ बंगला (अल्टामाउंट रोड पर) और नवल टाटा का जुहू वाला बंगला. इन जगहों पर अब कभी-कभार टाटा ग्रुप से जुड़े लोग या पारिवारिक मित्र ही रहते हैं.