कौन है वह लड़की जिससे शुरू हुए मेहुल चौकसी के बुरे दिन, जानें हनीट्रैप का वो किस्सा

हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. वह 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में भारत को वांछित है. चोकसी ने 2018 में भारत से भागकर एंटीगुआ में नागरिकता ली थी. 2021 में डोमिनिका में गिरफ्तारी के बाद उसने ‘हनीट्रैप’ और अगवा होने का दावा किया, जिसमें हंगेरियन महिला बारबरा जाबारिका का नाम आया. बारबरा ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि चोकसी ने 'राज' नाम से झूठी पहचान बताई थी.

मेहुल चोकसी के बुरे दिन शुरू. Image Credit: @tv9

Mehul Chowksi: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को पिछले हफ्ते बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ग‍ी‍तांजल‍ि ग्रुप के मालिक चोकसी को भारतीय और बेल्जियम अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया. हालांकि, इस चर्चित केस में सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब चोकसी ने खुद के अगवा होने और एक ‘हनी-ट्रैप’ साजिश का दावा किया, जिसमें एक हंगेरियन लड़की बारबरा जाबारिका का नाम सामने आया था. तो आइए जानते हैं इस लड़की के बारे में.

दरअसल, मेहुल चोकसी 2018 में भारत से भाग गया था और एंटीगुआ और बारबुडा में नजर आया, जहां उसने इन्वेस्टमेंट के जरिए नागरिकता ले ली. कई साल तक वह चुपचाप वहीं रहा, लेकिन मई 2021 में डोमिनिका में उसकी गिरफ्तारी हुई जब वह वहां गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ. तभी बारबरा जाबारिका वाला मामला सामने आया. चोकसी का दावा है कि उसे अगवा किया गया, पीटा गया और फिर एक बोट के जरिए एंटीगुआ से डोमिनिका ले जाया गया. उसने कहा कि इस साजिश में बारबरा भी शामिल थी.

ये भी पढ़ें- यूरोपीय यूनियन 14 जुलाई तक अमेरिका पर नहीं लगाएगा जवाबी टैरिफ, बातचीत के लिए उठाया ये कदम

कौन है बारबरा जाबारिका

बारबरा की LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक बारबरा जाबारिका बुल्गारिया की एक ‘प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट’ है. उसे सेल्स, कस्टमर सर्विस, लीडरशिप और टीम मैनेजमेंट में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है और उसने प्रॉपर्टी और रिटेल सेक्टर में मैनेजमेंट की पोस्ट पर काम किया है.

2020 में हुई बारबरा जाबारिका से मुलाकात

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति का आरोप है कि 2020 में उनकी मुलाकात हंगरी की नागरिक बारबरा जाबारिका से हुई थी, जो एक हनीट्रैप साजिश का हिस्सा थीं. चोकसी का कहना है कि बारबरा ने झूठी पहचान के साथ उनसे दोस्ती की और उन्हें डिनर पर बुलाया. लेकिन जब वो वहां पहुंचे, तो उन्हें जबरन अगवा कर लिया गया. हालांकि, बारबरा ने प्रीति चोकसी के इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वो मेहुल चोकसी की ‘गर्लफ्रेंड’ नहीं हैं और यह दावा पूरी तरह गलत है.

बारबरा का कहना है कि उनका खुद का बिजनेस और इनकम है. उन्हें चोकसी के पैसे, मदद, होटल बुकिंग, नकली ज्वेलरी या किसी चीज की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेहुल चोकसी ने खुद को ‘राज’ नाम से पहचान दी थी और इसी फर्जी नाम से उनसे दोस्ती की थी.

ये भी पढ़ें- EV की रफ्तार ने थाम दी डीजल की मांग, कोरोना महामारी के बाद डिमांड में सबसे धीमी बढ़ोतरी

किस तरह हुई दोनों में दोस्ती

बारबरा ने कहा कि राज (मेहुल चोकसी) ही वो था जिसने मुझसे दोस्ती करने की कोशिश की, मेरा नंबर मांगा और खुद आगे आया. उसकी पत्नी जो कह रही हैं, वो सब उल्टा है. वहीं, पूर्व राजनयिक केपी फेबियन का मानना है कि मेहुल चोकसी को भारत लाना इतना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है, लेकिन आखिरी फैसला बेल्जियम सरकार का होगा. चोकसी को यह हक है कि वो कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सके.