कौन हैं कल्पेश मेहता, जिनका ट्रंप से सीधा कनेक्शन, भारत में फैला दिया साम्राज्य
रियल एस्टेट दिग्गज कल्पेश मेहता इन-दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल उनकी कंपनी के साथ मिलकर अमेरिकी रियल एस्टेट कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने भारत में एंट्री की है. उनका डोनाल्ड ट्रंप से खास कनेक्शन हैं, तो कैसे हुई यूएस राष्ट्रपति से उनकी दोस्ती और क्या है उनका काम, आइए जानते हैं.
Who is Kalpesh Mehta: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्री-इनॉगरेशन से चर्चाओं में आए भारत के कल्पेश मेहता रियल एस्टेट जगत का एक बड़ा नाम है. देश-विदेश में लग्जरी घर और अपार्टमेंट बनाने वाले कल्पेश, ट्रंप के खास माने जाते हैं. वह ट्रंप से जुड़ी कंपनी ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से पिछले 13 सालों से साथ काम कर रहे हैं और भारत में लग्जरी प्रोजेक्ट्स ला रहे हैं. हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले कल्पेश इस बार ट्रंप की कंपनी के भारत में एंट्री को लेकर उत्साहित हैं. अमेरिकी रियल एस्टेट दिग्गज ने अब पुणे में अपना पहला कॉमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. तो कौन हैं कल्पेश मेहता और डोनाल्ड ट्रंप से क्या है खास कनेक्शन, जानें पूरी डिटेल.
कौन हैं कल्पेश मेहता?
कल्पेश मेहता ट्राइबेका डेवलपर्स के फाउंडर हैं. उनकी कंपनी ट्राइबेका डेवलपर्स ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलाकर मुंबई, पुणे, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में लग्जरी ट्रंप टावर बनाए है. वर्तमान में भारत में चार ट्रंप टावर हैं, जो करीब 35 लाख स्क्वायर फीट में फैले हैं. वहीं 2025 तक गुरुग्राम और कोलकाता के टावर के भी तैयार होने की उम्मीद है.
ट्रंप फैमिली से है गहरी दोस्ती
कल्पेश मेहता की पढ़ाई व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस जैसे बड़े इंस्टिट्यूट से हुई है. उनकी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर यानी ट्रंप के बेटे से गहरी दोस्ती है. इसी के चलते कल्पेश की ट्रंप फैमिली के साथ अच्छी बॉडिंग है. उनकी ये दोस्ती धीरे-धीरे बिजनेस डील में तब्दील हो गई, जिससे उनके रिश्ते और मजबूत हो गए.
अमेरिका से ज्यादा होंगे भारत में ट्रंप टावर
कल्पेश मेहता ने भारत में ट्रंप टावर की बड़ी सौगात दी थी. उनका लक्ष्य ट्रंप टावर्स की संख्या को बढ़ाना है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही भारत में ट्रंप टावर्स की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो जाएगी. अभी भारत और भी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. ऐसे में भारत अब लग्जरी हाई-राइज में अमेरिका को पीछे छोड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें: पति पर था 7000 करोड़ का कर्ज, पत्नी ने संभाल लिया CCD, 6 साल में चुका दिए 6800 करोड़
हाई-एंड ब्रांड को दी पहचान
कहा जाता है कि कल्पेश मेहता ने भारत में रियल एस्टेट सेक्टर में उस वक्त एंट्री ली थी, जब यहां लग्जरी रियल एस्टेट को कोई खास तवज्जो नहीं मिलती थी. लेकिन कल्पेश ने हाई-एंड ब्रांडेड घरों पर दांव लगाया और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं दीं. उनकी मेहनत रंग लाई, और उनकी कंपनी ट्राइबेका देखते ही देखते इस फील्ड का बड़ा नाम बन गई. बाद में ग्लोबल लग्जरी ब्रांड्स के साथ उनकी साझेदारी ने भारत के रियल एस्टेट को नई ऊंचाइयां दीं.