कौन हैं किरण नादर, जिन्‍होंने 119 करोड़ में खरीदी एमएफ हुसैन की पेंटिंग, बनाया ये रिकॉर्ड

कला प्रेमी किरण नादर ने एमएफ हुसैन की पेंटिंग 119 करोड़ में खरीदी है, इसी के साथ वो अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग खरीदने वाली बन गई हैं. वह अपने परोपकारी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह एक समाजसेवी भी हैं. उनके नाम कई और उपलब्ध्यिां भी हैं, तो कौन है किरण नादर जो सुर्खियों में छाई हुईं हैं, आइए जानते हैं.

कौन है किरण नादर, जिन्‍होंने सबसे महंगी कीमत पर खरीदी एमएफ हुसैन की पेंटिंग Image Credit: money9

Who is Kiran Nadar: कला की दुनिया में मशहूर आर्टिस्‍ट एमएफ हुसैन एक जाना-माना नाम है. उनकी पेंटिंग्‍स की पूरी दुनिया दीवानी है. कला की एक ऐसी ही कद्रदान किरण नादर ने उनकी “अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)” पेंटिंग को 13.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 119 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. ये किसी भी मॉडर्न इंडियन आर्ट के लिए चुकाई गई अब तक की सबसे बड़ी कीमत है, इसी के साथ किरण नादर ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. उन्‍होंने ये पेंटिंग न्यूयॉर्क के रॉकफेलर सेंटर से खरीदी है. इसे क्रिस्टीज ने बेचा है. तो आखिर कौन है किरण नादर जो सबसे महंगी पेंटिंग खरीदने की वजह से सुर्खियों में हैं, आइए जानते हैं.

क्‍या करती हैं किरण नादर?

किरण नादर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर की पत्नी हैं. इसके अलावा वह किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट यानी KNMA की चेयरपर्सन भी हैं. उन्‍होंने इस म्‍यूजियम की स्‍थापना 2010 में की थी, ये भारत का पहला निजी परोपकारी संग्रहालय है, जिसमें 15,000 से ज़्यादा बेहतरीन कलाकृतियां हैं. किरण ने इन्‍हें 1988 से इकट्ठा किया था. इस संग्रहालय यानी म्‍यूजियम की दिल्ली एनसीआर में दो शाखाएं हैं, जो साकेत और नोएडा में स्थित हैं. किरण को आर्ट लवर और एक परोपकारी महिला के तौर पर जाना जाता है.

शिक्षा और करियर

किरण नादर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से अंग्रेजी साहित्य में स्‍नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद 1970 में, उन्होंने मास कम्युनिकेशन और मार्केटिंग (MCM) की पढ़ाई की और विज्ञापन क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया. इस इंडस्‍ट्री में कुछ वक्‍त बिताने के बाद उन्होंने अपनी मां की गारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एलुम्ना इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मदद करने के लिए वापस दिल्ली आने का फैसला किया. हालांकि किरण नादर का झुकाव नौकरी के दौरान कला की ओर बढ़ने लगा था. इसी के बाद से उनका कला का सफर शुरू हुआ था.

कैसे हुई पति शिव नादर से मुलाकात?

किरण नादर की अपने पति शिव नादर से मुलाकात 1975 में एक विज्ञापन यानी ऐड एजेंसी में हुई थीं, यहीं वो काम करती थीं. उस वक्‍त शिव नादर एचसीएल को बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, जबकि किरण एनआईआईटी को एक लोकप्रिय ब्रांड बनाने में मदद कर रही थीं. इसी दौरान दोनों ने शादी कर ली. उनके दो बच्‍चे हैं. काम के साथ-साथ किरण अपने अंदर के कला संग्रहकर्ता को भी विकसित कर रही थीं, आखिरकार उन्‍होने अपनी इस अनूठे अंदाज से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.

हासिल की ये उपलब्धियां

किरण नादर न सिर्फ कला को बढ़ावा देती हैं, बल्कि युवाओं में म्यूजियम जाने की आदत भी डाल रही हैं. उनके कला प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्‍होंने न्यूयॉर्क के MoMA से लेकर पेरिस के म्यूजे गुइमे तक, दुनिया के बड़े म्यूजियम के साथ शानदार कोलैबोरेशन किए हैं. वैसे, किरण सिर्फ कला की दीवानी नहीं हैं, वो ब्रिज की चैंपियन प्लेयर भी रही हैं. 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स में भारत के लिए उन्‍होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था और “फॉर्मिडेबल्स” टीम को कॉमनवेल्थ नेशंस ब्रिज चैंपियनशिप में गोल्ड तक पहुंचाया था. किरण को पद्म श्री और फ्रांस का सबसे बड़ा सिविलियन अवॉर्ड “शेवालिए दे ला लेजियोन डी’होनूर” से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कौन है Fevicol के मालिक, जिनका आज भी चलता है सिक्‍का, पहले केमिकल बनाती थी कंपनी

कितनी दौलत की हैं मालकिन?

किरण नादर की संपत्ति का पब्लिकली खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उनके पति शिव नादर, जो HCL के संस्‍थापक हैं, उनकी संपत्ति फोर्ब्‍स के अनुसार 34.7 बिलियन डॉलर है. ऐसे में किरण नादर भी करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं. बता दें एचसीएल टेक्नोलॉजीज भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडरों में से एक है.