कौन हैं ऋषभ पंत को खरीदने वाले अरबपति संजीव गोयनका, जानें क्या करते हैं काम
Sanjeev Goenka एक मशहूर उद्योगपति हैं. इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम, लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी के मालिक. इस अरबपति की संपत्ति कोलकाता में स्थित एक बड़े कॉन्ग्लोमरेट यानी RP- संजीव गोयनका ग्रुप से आती है.
IPL के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी अब ऋषभ पंत हैं उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया. खास बात यह है कि ऋषभ पंत साल 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने जबरदस्त वापसी की. मीम्स की भाषा में कहें तो ये हो गई आर्ट की बात, अब आर्टिस्ट की बात करते हैं. आर्टिस्ट हैं पंत के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका. यहां हम आपको इसी शख्स के बारे में बताएंगे. ये कौन हैं? क्या करते हैं? और इनकी कितनी नेटवर्थ है?
कौन हैं संजीव गोयनका?
संजीव गोयनका एक मशहूर उद्योगपति हैं. इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम, लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी के मालिक अरबपति हैं. Forbes के अनुसार, इनकी कुल संपत्ति 4 अरब डॉलर है. उनकी यह संपत्ति कोलकाता में स्थित एक बड़े कॉन्ग्लोमरेट यानी RP- संजीव गोयनका ग्रुप से आती है. इसके अलावा, उनके पास कई और कंपनियां भी हैं. चलिए जानते हैं इनके बिजनेस पोर्टफोलियो में क्या-क्या है?
RP-Sanjiv Goenka Group: गोयनका के बिजनेस साम्राज्य का सबसे बड़ा हिस्सा RP-संजीव गोयनका ग्रुप है. Forbes के अनुसार, इस ग्रुप की सालाना इनकम 4.5 अरब डॉलर से ज्यादा है. कोलकाता में स्थित ये बिजनेस पूरे देश और विदेशों में भी फैला हुआ है.
CESC: पावर यूटिलिटी कंपनी: इस ग्रुप की प्रमुख कंपनी CESC यानी Calcutta Electric Supply Corporation है, जो 1897 में बनी थी. बाद में कंपनी को चार अलग-अलग फर्म में बांट दिया गया. Haldia Energy Limited, Dhariwal Infrastructure Limited, Noida Power Company Limited, Integrated Coal Mining Limited.
स्पेंसर और Too Yumm!: ये नाम आपने सुने होंगे. गोयनका सुपरमार्केट चेन स्पेंसर और स्नैक ब्रांड Too Yumm! के भी मालिक हैं. Too Yumm! का मैनेजमेंट उनके बेटे शाश्वत गोयनका के हाथों में है.
कितने अमीर हैं गोयनका?
बिलिनेयर गोयनका की नेटवर्थ तो हमने आपको बताई जो 4 अरब डॉलर है. Forbes की लिस्ट के अनुसार देखें तो साल 2024 में संजीव गोयनका भारत के 65वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट की बात करें तो उनकी रैंक 949 हैं. यानी दुनिया के 1000 अमीर लोगों की लिस्ट में गोयनका का नाम आता है.