Swiggy की कामयाबी में मील का पत्थर हैं ये 7 लोग, क्या IPO में चलेगा इनका जादू
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को खुल रहा है. निवेशक इसे लेकर काफी उत्सुक हैं. मगर क्या आपको पता है स्विगी को कामयाबी पर पहुंचाने में किन अहम लोगों का हाथ है, आज हम इसी बारे में बताएंगे.
Swiggy Ipo: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड के आईपीओ का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो जाएगा. निवेशक 6 नवंबर यानी बुधवार से आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. 11,327 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को लेकर इंवेस्टर्स काफी उत्सुक हैं. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹371 से ₹390 प्रति शेयर तय किया है. स्विगी की ऑनलाइन मार्केट में जबदरस्त पकड़ है, लेकिन क्या आपको पता है कंपनी को कामयाबी की इस ऊंचाइयों पर पहुंचाने में स्विगी से जुड़े 7 लोग बेहद मायने रखते हैं. ये कंपनी के शीर्ष प्रबंधन का हिस्सा हैं, जिन पर कंपनी का सारा दारोमदार टिका हुआ है, तो कौन हैं वो लोग आइए नजर डालते हैं.
श्रीहर्ष माजेटी
यह स्विगी के सह-संस्थापक, प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ हैं. मैजेटी ने बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. साथ ही उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता से मैनेजमेंट में पीजीडी किया है. वह 10 साल से ज्यादा समय से कंपनी से जुड़े हुए हैं.
लक्ष्मी नंदन रेड्डी ओबुल
वह 2014 से कंपनी से जुड़े हैं. वह वर्तमान में इनोवेशन प्रमुख हैं. लक्ष्मी नंदन रेड्डी को-फाउंडर और फुल टाइम डायरेक्टर भी हैं. उनके पास बिट्स पिलानी से विज्ञान में मास्टर की डिग्री है. उन्होंने इंटेलकैप के साथ एक सहयोगी के तौर पर भी काम किया है.
रोहित कपूर
फूड मार्केटप्लेस का नेतृत्व करते हुए, कपूर 16 अगस्त, 2022 से स्विगी में शामिल हुए थे. उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से मैनेजमेंट में अपना पोस्ट ग्रेजुएट पूरा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट परीक्षा के लेवल 3 को पास किया है. इसके अलावा उन्होंने आईआईटी मद्रास से कंप्यूटर विज्ञान (CS) और इंजीनियरिंग में टेक्नोलॉजी में स्नातक की डिग्री और आईआईएम, कलकत्ता से प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पूरा किया है.
राहुल बोथरा
अकाउंटिंग, ट्रेजरी, बिजनेस फाइनेंस, टैक्सेशन, मर्जर और अधिग्रहण में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के साथ, बोथरा स्विगी के मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं. वह पहले ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विप्रो लिमिटेड और ओलम इंटरनेशनल लिमिटेड से भी जुड़े रहे हैं.
मधुसूदन राव सुब्बाराव
वह जून 2018 में स्विगी का हिस्सा बने थे. वह कंपनी में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) हैं. वह पहले अमेज़न और बूमरैंग कॉमर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा रह चुके हैं.
अमितेश झा
वह स्विगी के इंस्टेंट कॉमर्स डिवीजन के सीईओ हैं. उन्होंने आईआईटी, दिल्ली से टेक्नोलॉजी में स्नातक और मास्टर डिग्री और आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर (PG) की डिग्री हासिल की है. वह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में इंस्टामार्ट का भी पहले नेतृत्व कर चुके हैं.
फणी किशन अडेपल्ली
वह स्विगी में चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) हैं, जिनका ध्यान यूजर ग्रोथ को बढ़ावा देने और विज्ञापन रेवेन्यू को बढ़ाने पर है. उन्होंने आईआईटी, मद्रास से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने आईआईएम, कलकत्ता से प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा पूरा किया है.