कहां बनते हैं boAt के प्रोडक्ट्स, जानें कैसे अमन-समीर की जोड़ी ने 30 लाख को बना दिए 11000 करोड़
फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है, ऐसे में इसके संस्थापक अमन गुप्ता दोबारा सुर्खियों में हैं. कैसे उन्होंने समीर मेहता के साथ कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाया आइए जानते हैं.
पॉपुलर शो शार्क टैंक में बतौर जज की भूमिका में सुर्खियां बंटोरने वाले अमन गुप्ता एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल उनकी कंपनी boAt जल्द ही अपना IPO लाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले वित्त वर्ष तक आईपीओ ला सकती. आईपीओ का साइज 2500 हजार से 4000 करोड़ के बीच हो सकता है. देश में अपने फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली ये कंपनी युवाओं के पसंदीदा ब्रांड में से एक है. मगर क्या आपको पता है इंडिया की इस पॉपुलर कंपनी के प्रोडक्ट कहां बनते हैं और कैसे अमन ने अपने बिजनेस पार्टनर समीर मेहता के साथ महज 30 लाख रुपये से इसकी शुरुआत की थी और आज इसे करोड़ों के ब्रांड में तब्दील कर दिया. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
कैसे हुई शुरुआत?
अमन गुप्ता ने अपने बिजनेस पार्टनर समीर मेहता के साथ मिलकर 2014 में boAt की स्थापना की थी. चूंकि तब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, वे बड़े दफ्तर का खर्च नहीं उठा सकते थे. इसलिए उन्होंने दिल्ली के हौज खास में एक को-वर्किंग स्पेस लिया था, जहां वह अपना काम करते थे. उन्होंने महज 30 लाख रुपये से बिजनेस की शुरुआत की थी. उस दौरान कंपनी केबल विक्रेता और निर्माता के रूप में काम करती थी, धीरे-धीरे इसने प्रोडक्ट का विस्तार किया.
कैसे बनी अमन और समीर की जोड़ी?
अमन ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब समीर और वह पहली बार मिले थे तो उन्हें इस पार्टनरशिप के बारे में संदेह था. क्योंकि उन्होंने पहले जो स्टार्ट अप शुरू किया था वह सही से चल नहीं पाया था, कंपनी का प्रदर्शन बेहतर नहीं था. वहीं समीर का भी अपने पिछले सह-संस्थापक के साथ रिश्ता ज्यादा बेहतर नहीं था. ऐसे में दोनों ही आपसी तालमेल को लेकर सोच-विचार में पड़े हुए थे. चूंकि समीर मुंबई में रहते थे और वह दिल्ली में, ऐसे में अमन को उनसे मिलने के लिए फ्लाइट से जाना पड़ता था. मगर बाद में उनकी ट्यूनिंग ऐसी बनी कि उनकी हिट जोड़ी ने boAt को आज करीब 11000 करोड़ की कंपनी बना दी है.
कहां बनते हैं प्रोडक्ट.?
अपने फैशनेबल ऑडियो प्रोडक्ट के लिए मशहूर boAt वैसे तो भारतीय कंपनी है, लेकिन क्या आपको पता है इसके प्रोडक्ट्स पहले भारत नहीं बल्कि चीन में बनते थे. boAt की मूल कंपनी इमेजिन मार्केटिंग का कहना है कि वहां प्रोडक्शन का खर्च कम होता था इसलिए वे अपने प्रोडक्ट बनवाते थे, जबकि इसकी डिजाइनिंग भारत में होती थी. हालांकि अब 80 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्शन भारत में होने लगा है. इसके लिए boAt ने नोएडा की कंपनी Dixon Technologies के साथ एक ज्वाइंट वेंचर डील की है, जिसमें दोनों 50-50% इंवेस्ट कर रहे हैं.