कौन हैं BYD के मालिक, जिसने किया है एलन मस्क के नाक में दम

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD से कड़ी चुनौती मिली है. BYD की नई अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक ने टेस्ला के शेयरों में गिरावट दर्ज कराई है. BYD के शेयरों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी की मार्केट कैपिटल $155 बिलियन से ज्यादा हो गई है.

टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है BYD Image Credit: money9live

Tesla Elon Musk BYD Wang Chuanfu: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भले ही दुनिया पर राज कर रहे हों, लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने उनकी नाक में दम कर रखा है. इसकी शख्स की वजह से टेस्ला के शेयरों में 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एलन मस्क के इस्तीफे की मांग भी उठ चुकी है. इस पर मस्क ने अपने कर्मचारियों और शेयरधारकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कंपनी के शेयरों में तेजी आएगी. एक समय पर टेस्ला दुनिया के EV मार्केट पर राज कर रही थी, लेकिन इस शख्स की सफलता ने इसे चुनौती दी है. आइये इस शख्स के बारे में जानते हैं.

कौन हैं BYD के मालिक वांग चुआनफू?

चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माता कंपनी BYD के संस्थापक और सीईओ वांग चुआनफू का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है. वांग का जन्म 8 अप्रैल 1966 को चीन के अनहुई प्रांत के वुवेई काउंटी में एक गरीब किसान परिवार में हुआ था. उन्होंने सेंट्रल साउथ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और सरकारी रिसर्चर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. 1995 में वांग ने अपने चचेरे भाई लू जियांगयांग के साथ BYD कंपनी की स्थापना की.

BYD की नई टेक्नोलॉजी ने मचाई धूम

BYD ने हाल ही में एक नई अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग तकनीक विकसित की है, जिससे उनके EV सिर्फ 5 मिनट में 400 किलोमीटर की रेंज तक चार्ज हो जाते हैं. इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों में 31 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही, BYD की मार्केट कैपिटल $155 बिलियन को पार कर गई है, जो टेस्ला के $756 बिलियन के मुकाबले लगभग पांचवां हिस्सा है.

ये भी पढ़ें- 3 महीनों में 50 फीसदी टूटे टेस्ला के शेयर, मस्क ने कर्मचारियों से कहां- घबराएं नहीं, इस्तीफे की उठ चुकी है मांग

चीन के मार्केट में दिखी तेजी

BYD की इस सफलता का असर चीन के शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है. इस हफ्ते विदेशी निवेशकों ने चीन के शेयर बाजार में $1.2 अरब डॉलर का निवेश किया, जो अक्टूबर 2024 के बाद से सबसे बड़ा साप्ताहिक इनफ्लो है. BYD की इस बढ़ती सफलता से टेस्ला को कड़ी चुनौती मिल रही है और इसका असर टेस्ला के मार्केट शेयर पर भी साफ दिखाई दे रहा है.

टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है BYD

साल 2024 में टेस्ला और BYD ने ग्लोबल EV मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा. टेस्ला ने कुल 17.9 लाख बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) बेचे, जो 2023 के मुकाबले 1.1 फीसदी कम थे. वहीं, BYD ने 17.6 लाख BEV की बिक्री की, जो पिछले साल से 12 फीसदी ज्यादा रही. चौथी तिमाही में BYD ने 5.95 लाख BEV बेचे, जो टेस्ला के 4.95 लाख BEV से ज्यादा थे. हालांकि, सालाना आधार पर टेस्ला अब भी आगे है, लेकिन BYD की बढ़ती ग्रोथ और नई तकनीकों ने इसे एक मजबूत कंपटीटर बना दिया है.