कौन है Dream11 का मालिक, जिनका मुकेश अंबानी से है खास कनेक्शन
22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी, और पहला मैच कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस आईपीएल का इंतजार कई लोग कर रहे हैं. एक तरफ दर्शकों को अपनी पसंदीदा टीम और खिलाड़ियों को खेलते देखने का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ वे Dream11 पर अपनी टीम बनाने के लिए उत्साहित हैं. लेकिन Dream11 पर टीम बनाने से पहले यह जान लें कि इसका मालिक कौन है.
Owner Of Dream11: अक्सर आप भारतीय टीम की जर्सी पर बड़े अक्षरों में Dream11 लिखा हुआ देखते होंगे. कई लोग ऐसे भी हैं जो Dream11 पर अपनी टीम बनाते हैं. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आयोजन हो रहा है. इस बार आईपीएल के मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे. कई लोग इस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि Dream11 पर अपनी टीम बना सकें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि Dream11 का मालिक कौन है? इसके अलावा, इसका मुकेश अंबानी से क्या कनेक्शन है? तो चलिए आपको बताते हैं.
कौन है Dream11 का मालिक
Dream11 की शुरुआत 2008 में हर्ष जैन ने की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Dream11 की वैल्यूएशन करीब 65,000 करोड़ रुपये है. हर्ष जैन ने Dream11 को इस ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए काफी मेहनत की है. इस प्लेटफॉर्म पर आप फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेल सकते हैं.
2019 में बनी थी यूनिकॉर्न कंपनी
Dream11 को आगे बढ़ाने में हर्ष जैन ने कड़ी मेहनत की, और इसी का नतीजा था कि 2019 में यह कंपनी यूनिकॉर्न बन गई. किसी भी कंपनी को यूनिकॉर्न तब कहा जाता है जब उसकी मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) को पार कर जाती है. आज करोड़ों लोग इस प्लेटफॉर्म पर अपनी फैंटेसी टीम बनाते हैं. अब, जब आईपीएल शुरू होने वाला है, तो इस पर यूजर्स की संख्या में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: SEBI ने ‘स्किन इन द गेम’ नियमों में दी ढील, AMC कर्मचारियों को मिलेगी राहत, जानें क्या है मामला?
मुकेश अंबानी से क्या है कनेक्शन
Dream11 की स्थापना हर्ष जैन ने की थी. उनके पिता आनंद जैन, मुकेश अंबानी के बेहद करीबी दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती स्कूल के समय से ही बरकरार है. यही नहीं, हर्ष जैन के पिता आनंद जैन ने रिलायंस कैपिटल के वाइस-चेयरमैन और इंडियन पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (IPCL) के बोर्ड में भी काम किया है.
मुकेश अंबानी और आनंद जैन, मुंबई के हिल ग्रेंज हाई स्कूल में साथ पढ़े थे. 1981 में आनंद जैन ने दिल्ली में अपना बिजनेस छोड़कर रिलायंस ग्रुप को जॉइन कर लिया था. उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम भूमिका रही है. इस तरह, Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन का रिलायंस ग्रुप और मुकेश अंबानी से गहरा पारिवारिक संबंध रहा है.