कौन है मोतीलाल ओसवाल का मालिक, जिसने लगाया कल्याण ज्वेलर्स में पैसा, अब कंपनी सबको कर रही फोन!
Motilal Oswal AMC Owner: आरोप लगा है कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में कुछ गलत कामों में शामिल थे और फंड हाउस ने कुछ फंड मैनेजरों को नौकरी से निकाल दिया था. मोतीलाल ओसवाल ने आखिरी बार 22 अगस्त को कल्याण ज्वैलर्स के लगभग 92 लाख शेयर खरीदे थे.
Motilal Oswal AMC Owner: शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan Jewelers) और एसेट मैनेजमेंट मोतीलाल ओसवाल एएमसी (Motilal Oswal AMC) इन दिनों सुर्खियों में हैं. हालांकि, वजह कोई नई नहीं है. मार्केट को जानने और समझने वाले इस तरह के आरोपों और घटनाओं से वाकिफ हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर चली आरोपों की लहर ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयर को मुंह के बल गिरा दिया. इस बीच खबर आ रही है कि कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में गड़बड़ी के आरोपों पर लंबी-चौड़ी सफाई देने के बाद मोतीलाल ओसवाल एएमसी के टॉप मैनजमेंट ने फंड हाउस की निवेश नीति और मजबूत रिस्क कंट्रोल उपायों के लिए 500 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बातचीत की है. तो चलिए इस बीच आपको बता देते हैं कि मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के मालिक कौन हैं और क्यों उनकी कंपनी अब लोगों को फोन कर रही है.
कब बनी थी कंपनी
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MOAMC) मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट मैनेजर है. इसे 2008 में कंपनी अधिनियम 1956 के तहत शामिल किया गया था. इस एसेट मैनेजमेंट कंपनी को मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) द्वारा स्पॉन्सर और प्रमोट किया जाता है.
इन दो लोगों के हाथों में कमान
मोतीलाल ओसवाल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्होंने 1987 में को-प्रमोटर रामदेव अग्रवाल के साथ मिलकर यह कारोबार शुरू किया था. मोतीलाल ओसवाल बीएसई, इंडियन मर्चेंट चैंबर (IMC) के गवर्निंग बोर्ड में काम कर चुके हैं और बीएसई, एनएसई, सेबी और सीडीएसएल की अलग-अलग कमेटियों में भी रह चुके हैं. मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने 1987 में एक ब्रोकिंग हाउस के रूप में MOFSL की शुरुआत की थी.
माना जाता है कि मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में मजबूत रिसर्च के पीछे रामदेव अग्रवाल का दिमाग है. वो मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.साथ ही मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज लिमिटेड (MOSL) के को-फाउंडर भी हैं.
यह भी पढ़ें: 600 करोड़ के IPO का GMP बना रॉकेट, एक लॉट में 70 शेयर, जान लीजिए कितना है प्राइस बैंड
बल्क डील में खरीदे थे कल्याण ज्वेलर्स के शेयर
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोप लगाया कि मोतीलाल ओसवाल एएमसी के फंड मैनेजर कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में कुछ गलत कामों में शामिल थे और फंड हाउस ने कुछ फंड मैनेजरों को नौकरी से निकाल दिया था. एनएसई के बल्क डील डेटा के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल ने आखिरी बार 22 अगस्त को कल्याण ज्वेलर्स के लगभग 92 लाख शेयर खरीदे थे. मैनेजमेंट ने कहा कि अफवाहें ‘निराधार’ हैं. उन्हें अपने निवेशकों और डिस्ट्रिब्यूटर्स पर पूरा भरोसा है और उनका उन पर निरंतर विश्वास है.
डिस्ट्रीब्यूटर से क्या हुई है बातचीत
मनीकंट्रोल के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मैनेजमेंट की तरफ से एमडी एवं सीईओ प्रतीक अग्रवाल, सीआईओ निकेत शाह और सीबीओ अखिल चतुर्वेदी सहित अन्य ने डिस्ट्रीब्यूटर से बात की है. जिन्होंने डिस्ट्रीब्यूटर को आश्वस्त किया कि फंड हाउस या उसके फंड मैनजरों ने कुछ भी गलत नहीं किया है और किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला गया है. कॉल के दौरान, प्रबंधन ने दोहराया कि उनका फंड इस तरह से डिजाइन है कि वे किसी एक विशेष स्टॉक पर निर्भर नहीं हैं.
कल्याण ज्वेलर्स से कमाया है पैसा
अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई अपने फंड के पोर्टफोलियो को तोड़ता है, तो उसका कुल रिटर्न कई जगहों से आता है. मान लीजिए आप एक नाम हटा देते हैं. इससे कितना फर्क पड़ेगा? हम एक स्टॉक ड्रिवेन हाउस से नहीं हैं. जिस शेयर के बारे में हम बात कर रहे हैं, हमने गिरावट के बाद भी उससे कई गुना अधिक पैसा कमाया है.
मोतीलाल ओसवाल ने कितना लगाया है पैसा
फिलहाल मोतीलाल ओसवाल अपने निफ्टी 200 और निफ्टी 500 मोमेंटम फंड, बिजनेस साइकिल फंड और मिड कैप फंड सहित विभिन्न फंडों के माध्यम से कल्याण ज्वेलर्स में हिस्सेदारी रखता है.
मोतीलाल ओसवाल का मिडकैप फंड एक्सपोजर 9.64% का है. मतलब इतना फंड हाउस ने कल्याण ज्वेलर्स में इतना निवेश किया है. मोतीलाल ओसवाल के इस फंड का कुल AUM 25,477 करोड़ है और इसका 9.64 फीसदी लगभग 2500 करोड़ रुपये है. यानी मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वेलर्स में 2500 करोड़ रुपये निवेश किया है. इसके अलावा मोतीलाल ओसवाल के फ्लेक्सिकैप फंड में 10 फीसदी का अलॉटमेंट हैं. कल्याण ज्वेलर्स उन टॉप पांच कंपनियों में शामिल है, जिनमें मोतीलाल ओसवाल की होल्डिंग है. फंड हाउस की जो 12-13 स्कीम हैं, उन सभी में टॉप फाइव में कल्याण ज्वेलर्स का नाम है.
मोतीलाल ओसवाल का वित्तीय प्रदर्शन
मोतीलाल ओसवाल ने 28 अक्टूबर 2024 को बताया था कि सितंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 111 फीसदी बढ़कर 1,120 करोड़ हो गया. एक साल पहले इसी तिमाही में यह 531 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही में 1,655 करोड़ की तुलना में लगभग 72 फीसदी बढ़कर 2,838 करोड़ रुपये हो गया था. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट 26 अगस्त 2024 को बताया था कि उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.
कहां किया है निवेश?
ट्रेंडलाइन पर उपबल्ध आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड, टिप्स म्यूजिक लिमिटेड, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड, मिंडा कॉर्पोरेशन लिमिटेड, ड्रीमफोलक्स सर्विसेज लिमिटेड, वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड आइनॉक्स विंड लिमिटेड, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड में बड़े स्तर पर निवेश किया है.
मोतीलाल ओसवाल की सफाई
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने रविवार को एक बयान जारी कर आरोपों पर सफाई दी. एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने फंड मैनेजरों पर कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के शेयरों को खरीदने के लिए रिश्वतखोरी योजना में शामिल होने के आरोपों से इनकार कर दिया और इन्हें निराधार, दुर्भावनापूर्ण आरोप बताया.