कौन है ‘शर्मा जी का आटा’ वाले, एक लाख को बनाया एक करोड़, जानें क्या है रेट

शर्मा जी का आटा एक आटा कंपनी है. इस कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया में भी फंडिंग लेने के लिए पहुंची थी. शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने इस कंपनी में निवेश भी किया था. हाल ही में उन्होंने इस कंपनी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है.

कौन है 'शर्मा जी का आटा' वाले, एक लाख को बनाया एक करोड़ Image Credit: Money 9

Sharma ji aata story: आपने अक्सर ऐसे ब्रांड का नाम सुना होगा जिसकी जर्नी कफी उतार चढ़ाव भरी रही है. एक ऐसी ही कंपनी है जिसकी चर्चा चोरों तरफ है. इस ब्रांड का नाम शर्मा जी का आटा है. ये एक आटा कंपनी है. इस कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया में भी फंडिंग लेने के लिए पहुंची थी. शादी डॉट कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल ने इस कंपनी में निवेश भी किया था. हाल ही में उन्होंने इस कंपनी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है.

रेवेन्यू में हुआ भारी इजाफा

अनुपम मित्तल ने बताया कि 18 महीने पहले इस कंपनी में निवेश करने के बाद से इसका बिजनेस कितना बढ़ा है. अपने लिंक्डइन पोस्ट में मित्तल ने बताया कि पुणे आधारित आटे की इस कंपनी ने पहले जहां 1 लाख रुपये महीने का रेवेन्यू कमा रही थी. अब यह 20,000 स्क्वायर फीट की फैक्ट्री में काम कर रही है और इसका मासिक रेवेन्यू 1 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

साल 2016 में हुई थी शुरुआत

इस कंपनी की संस्थापक संगीता शर्मा ने साल 2016 में आटा पीसना शुरू किया था. ऐसा इसलिए क्योंकि बाजार में मिलने वाला आटा रसायन और एडिटिव्स से भरा होता है. यह फैसला उन्होंने व्यक्तिगत समस्याओं के बीच लिया. उनके बेटे को आंतों की गंभीर चोट लगी थी और उनके पति को हार्ट अटैक आया था.यह शुरुआत में अपने परिवार के लिए शुद्ध आटा बनाने का एक तरीका था. वह धीरे-धीरे बढ़ते हुए स्थानीय ग्राहकों और पड़ोसियों से मांग मिलने पर एक बड़ा व्यापार बन गया.

‘शर्माजी के बेटो’ का जलवा

अच्छे बिजनेस अक्सर व्यक्तिगत समस्या को हल करके शुरू होते हैं. ये योजनाओं से ज्यादा प्रोडक्ट और पैशन पर ध्यान देते हैं. ऐसे ब्रांड बनाते हैं जो वास्तविकता से जुड़ते हैं. संगीता शर्मा के बेटे प्रणव और तनीष्क अब कंपनी की बढ़ोतरी और संचालन की देखरेख करते हैं. जबकि संगीता जी प्रोडक्शन की गुणवत्ता बनाए रखने पर ध्यान देती हैं.

मित्तल ने पोस्ट में यह भी बताया कि अब शर्मा परिवार उन्हें ‘शर्माजी का बेटा’ कहकर बुलाते है. 18 महीने पहले जब कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया से फंडिंग लिया था तब यह पुणे में सिर्फ एक छोटी सी चक्की थी. यह 1 लाख प्रति माह की आय से आटा पीस रही थी. आज ये कंपनी 1 करोड़ प्रति माह तक पहुंचने वाले हैं. यह कंपनी D2C पॉवरहाउस बनने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन