किसने बनाई Suzlon Energy जिसका अमेरिका तक बजता है डंका, जिन्हें कहते हैं ‘विंडमैन’
Suzlon Energy के शेयर बीते पांच दिनों से काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे, हालांकि 3 फरवरी को मार्केट के लुढ़कने से इसके शेयर भी प्रभावित हुए, लेकिन क्या आपको पता है रिन्यूएबल एनर्जी की इस दिग्गज कंपनी का मालिक कौन है, और कब इसकी शुरुआत हुइ र्थी, हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
Suzlon Energy owner Tulsi Tanti: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली देश की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी का डंका अमेरिका और यूरोप जैसे विदेशी देशों में भी बजता है. इन-दिनों इसके शेयर काफी सुर्खियों में है. बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से सुजलॉन के शेयरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इसने लगभग 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया. शेयर अपने 5-दिवसीय और 20-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं, हालांकि सोमवार को इसके शेयरों में मार्केट की गिरावट का असर दिखा. जिससे शेयर 3.54% लुढ़ककर 56.09 रुपये पर पहुंच गए. मगर इसके वित्तीय प्रदर्शन पर गौर करें तो ये काफी मजबूत है. इस कंपनी को दुनिया में एक खास मुकाम तक पहुंचाने में इसके मालिक तुलसी तांती की अहम भूमिका रही है. उन्हें “भारत का विंड मैन” भी कहा जाता है. तो कौन है ये शख्स और कैसे सुजलॉन बना रिन्यूएबल एनर्जी का प्रमुख खिलाड़ी आइए जानते हैं.
कौन है सुजलॉन एनर्जी के मालिक?
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक तुलसी तांती थे. उन्हें भारत में रिन्यूएबल एनर्जी क्रांति का विजनरी कहा जाता है. उन्होंने 1995 में सुजलॉन एनर्जी की नींव रखी थी. उन्होंने ऐसे समय कंपनी की शुरुआत की, जब ग्लोबल विंड पावर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का वर्चस्व था और ये टेक्नोलॉजी महंगी और जटिल थी. उन्होंने तब एक नया बिजनेस मॉडल तैयार किया, जिसने व्यवसायों के लिए ‘ग्रीन’ एनर्जी रास्ते बनाए. तुलसी तांती का जन्म 2 फरवरी 1958 में हुआ, जबकि 1 अक्टूबर 2022 को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया था.
17 देशों में फैला है सुजलॉन का कारोबार
सुजलॉन ग्रुप दुनिया के प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी में से एक है. 17 देशों में इसकी मौजूदगी है, इनमें भारत समेत एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका आदि शामिल है. इस प्रोडक्ट की व्यापक श्रृंखला अपग्रेडेड रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है. सुजलॉन का मुख्यालय पुणे में ‘वन अर्थ’ में है, जो एक प्लैटिनम LEED प्रमाणित और GRIHA 5 स्टार रेटेड कैंपस है. यह दुनिया के सबसे ग्रीन कॉर्पोरेट कैंपस में से एक है.
भारत में कहां-कहां है यूनिट?
सुजलॉन ग्रुप की मैन्यूफैक्चरिं यूनिट पूरे भारत में फैली हुई है. कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक देश में 14 यूनिट शामिल हैं. कंपनी में वर्तमान में 7,700 से अधिक कर्मचारी हैं, जो कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते हैं. भारत में, सुजलॉन 111 से अधिक पवन फार्मों और 14,950 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ बाजार में अग्रणी है. इसने गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित नौ राज्यों में एशिया के कुछ सबसे बड़े ऑपरेशनल वाले तटवर्ती (Onshore) पवन फार्म विकसित किए हैं. कंपनी निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के लिए सेवाए देती है.
यह भी पढ़ें: बजट 2025 के बाद गोली की रफ्तार से भाग रहें ये Agri स्टॉक्स, 5% से ज्यादा उछले शेयर
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप ग्रो वेबसाइट के मुताबिक 78,707 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 69.21 है. इसके रेवेन्यू पर गौर करें तो साल 2024 में यह 6,568 करोड़ रुपये थी, जबकि 2023 में 5,990 करोड़ रुपये थी. वहीं 2022 में ये 6,604 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. कंपनी के कमाई की बात करें तो साल 2024 में 660 करोड़ रुपये था, जबकि 2023 में ये 2,887 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.