Yes Madam का मालिक कौन, क्या सिर्फ महिलाओं को देती है सर्विस, जानें क्यों विवादों में है कंपनी
होम सैलून सर्विस देने वाली कंपनी Yes Madam अचानक 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की वजह से चर्चाओं में है, हालांकि बाद में कंपनी ने इस पर सफाई दी है. तो कौन है इसका मालिक और क्या करती है कंपनी, यहां जानें पूरी डिटेल.
होम सैलून सर्विस देने वाली नोएडा की कंपनी Yes Madam इन दिनों काफी चर्चा में है. कंपनी अपने 100 से ज्यादा कर्मचारियों को अचानक निकालने की वजह से विवादों में घिर गिई थी. कंपनी के HR ने ई-मेल पर कर्मचारियों से पूछा था कि क्या वो स्ट्रेस यानी तनाव में हैं, ऐसे में जिन लोगों ने हां में जवाब दिया उन्हें नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा गया. हालांकि बाद में कंपनी ने सफाई दी कि उसने असलियत में कर्मचारियों को नहीं निकाला है, बल्कि यह उनके अवेयरनेस कैम्पेन का हिस्सा था, जिसमें कर्मचारियों के तनाव का पता चल सके. हालांकि इस घटना के बाद से कंपनी सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है. तो कौन है इस कंपनी का मालिक, कैसे हुई इसकी शुरुआत और क्या काम करती है Yes Madam, यहां जानें पूरी डिटेल.
कब हुई Yes Madam की शुरुआत?
Yes Madam घर पर ही सैलून की सारी सुविधाएं मुहैया कराती है. कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. वर्तमान में यह भारत के 50 से ज्यादा शहरों में काम कर रही है. कंपनी का मकसद टॉप प्रोफेशनल्स और बेहतर क्वालिटी वाले प्रोडक्ट के जरिए कस्टमर्स को घर पर ही गुणवत्तापूर्ण सैलून और वेलनेस सर्विसेस देना है. कंपनी महिला एवं पुरुष दोनों की ग्रूमिंग से जुड़ी सर्विसेस मुहैया कराती है.
कौन है Yes Madam का मालिक?
यस मैडम को कामयाब बनाने में कई लोगों का हाथ है, जिनमें मयंक आर्य, आदित्य आर्य और आकांक्षा विश्नोई शामिल हैं. मयंक कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ हैं. उनका जन्म यूपी के अमरोहा में हुआ था. वह पहले मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे, लेकिन अपने पिता को बिजनेस करता देख बचपन से ही उन्हें व्यापार की समझ थी. यही वजह है कि बाद में उन्होंने जॉब छोड़कर कई बिजनेस ट्राई किए. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव भी देखें. आखिरकार उन्होंने अपने छोटे भाई आदित्य आर्य के साथ मिलकर यस मैडम की नींव रखी. आदित्य भी पहले जॉब करते थे. वहीं आकांक्षा विश्नोई कोविड के समय अपने पिता को खाेने के बाद इस टीम का हिस्सा बनी थीं.
50 से ज्यादा शहरों में देती है सर्विस
यस मैडम की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का ऐप 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है. जबकि इसने 2 मिलियन से ज्यादा बुकिंग दर्ज की है. कंपनी के साथ 3000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स जुड़े हुए हैं, जो लोगों को घर पर सैलून से जुड़ी सारी सर्विस देते हैं. कंपनी देश के 50 से ज्यादा शहरों में कार्यरत है.
यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart को कहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई, इस प्रोडक्ट की है सबसे ज्यादा मांग
किस तरह की सर्विस देती है कंपनी?
यस मैडम फीमेल सैलून से जुड़ी तमाम सर्विसेज जैसे- वैक्सिंग, फेशियल, बॉडी पॉलिशिंग, हेयर स्पा आदि देती है. इसके अलावा कंपनी मेन्स ग्रूमिंग से जुड़ी सेवाएं भी देती है, जिनमें क्लीन अप, फेस मास्क, डी टैन, हेयर स्पा समेत कई स्किन और हेयर केयर शामिल हैं.