कौन है NTPC Green Energy का माई-बाप, जिसके IPO का है बेसब्री से इंतजार

NTPC Green Energy जल्‍द ही अपना IPO लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी का मकसद इसके जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है, लेकिन क्‍या आपको पता है इस कंपनी का पूर्ण स्‍वामित्‍व किसके पास है और आईपीओ लाने का मकसद क्‍या है आइए जानते हैं.

NTPC Green Energy का जल्‍द लॉन्‍च होगा IPO Image Credit: gettyimages/money9

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy) इन-दिनों काफी सुर्खियों में है. कंपनी जल्‍द ही अपना IPO लॉन्‍च करने वाली है. कंपनी का मकसद इसके जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. माना जा रहा है कि कंपनी इस सप्ताह आईपीओ का प्राइस बैंड जारी कर सकती है. इस पीएसयू सेक्‍टर के आईपीओ को लेकर निवेशक अभी से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन क्‍या आपको पता है इस कंपनी का माई-बाप कौन है, यानी इसका पूर्ण स्‍वामित्‍व किसके पास है और कंपनी क्‍या करती है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.

NTPC Green है इस ग्रुप की सहायक कंपनी

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. एनटीपीसी की स्‍थापना 1975 में हुई थी. यह 76475.68 मेगावाट (संयुक्त उद्यम सहित) की स्थापित क्षमता के साथ भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्‍पादन कंपनी है. इसकी योजना 2032 तक 130 गीगावॉट वाली कंपनी बनने की है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की बात करें तो इसकी स्‍थापना अप्रैल 2022 में हुई थी. एनटीपीसी ग्रीन एक रिन्‍यूएबल एनर्जी कंपनी है जो जैविक और अजैविक तरीकों से प्रोजेक्‍ट्स पर फोकस करती है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल 1,800 फीसदी का रिटर्न, अब बोनस शेयर के लिए रिकार्ड डेट तय

क्‍या है NTPC ग्रुप का लक्ष्‍य?

एनटीपीसी प्रबंधन का लक्ष्य अपनी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को लिस्‍ट करके महत्वपूर्ण वैल्‍यू को अनलॉक करना है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन भारत और विदेशों में कई स्थानों पर अपना पैर पसारने की योजना बना रही है, जिसमें मुंबई, लंदन, संयुक्त राज्य अमेरिका और सिंगापुर शामिल है. कंपनी इन जगहों से अधिक निवेश आकर्षित करने की कोशिश कर रही है.

क्‍या करती है एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी?

यह रिन्‍यूएबल एनर्जी सेक्‍टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है. यह छह से अधिक राज्यों में मौजूद है. यह सौर और पवन ऊर्जा दोनों में अपनी महत्‍वपूर्ण मौजूदगी दर्ज कराती है. 31 अगस्त, 2024 तक इसकी परिचालन क्षमता 3,071 मेगावाट सौर परियोजनाओं और 100 मेगावाट पवन परियोजनाओं की थी. कंपनी मुख्‍य रूप से रिन्‍यूएबल एनर्जी जनरेट करती है और उस बिजली को ग्रिड में भेजती हैं, जिससे यूजर को ऊर्जा की आपूर्ति होती है. कंपनी ने सरकारी एजेंसियों और उपभोक्‍तओं जैसे ऑफ-टेकर के साथ लॉन्‍ग टर्म बिजली खरीद समझौते (PPA) किए हैं. कंपनी का लक्ष्य 2032 तक लगभग 60 गीगावाट अक्षय क्षमता जोड़ना है, जो देश की क्षमता का लगभग 15% है.

इस तारीख को आ सकता है आईपीओ

एनर्जी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 18 नवंबर को बाजार में दस्‍तक दे सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. यह आईपीओ पूरी तरह से एक फ्रेश इश्‍यू होगा. कंपनी ने अभी तक इसका रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल नहीं किया है, मगर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके जल्‍द जारी होने की संभावना है. आईपीओ में मूल कंपनी एनपीटीसी लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए भी रिजर्वेशन होगा.