कौन है पीवी सिंधू के दूल्‍हे राजा जो हैं इस टेक कंपनी के कर्ताधर्ता, IPL से भी है इनका कनेक्‍शन

बैडमिंटन प्‍लेयर पीवी सिंधु जल्‍द ही हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी करने वाली हैं. वह 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी, तो कौन हैं उनके होने वाले पति और क्‍या करते हैं काम आइए जानते हैं.

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू वेंकट दत्ता साईं से करेंगी शादी. Image Credit: money9

दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुकीं बैडमिंटन प्‍लेयर पीवी सिंधु जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. वह 22 दिसंबर को उदयपुर में वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेंगी. यह जानकारी खुद पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना ने एक एजेंसी को दी. शादी के बाद दोनों का रिसेप्‍शन हैदराबाद में होगा, क्‍योंकि सिंधू के होने वाली पति वहां के रहने वाले हैं. तो आखिर कौन है वेंकट दत्ता साईं, क्‍या करते हैं काम और कितनी है उनकी नेटवर्थ आइए जानते हैं.

कौन है वेंकट दत्ता साईं?

वेंकट दत्ता साईं पॉसिडेक्‍स टेक्‍नोलॉजीज (Posidex Technologies) में कार्यकारी निदेशक हैं. वह हैदराबाद के रहने वाले हैं. उन्‍होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है. उन्होंने 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्‍होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर से डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. वेंकट दत्ता साई ने JSW के साथ इंटर्न और बाद में इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में भी काम किया है.

IPL से जुड़ा है नाता

वेंकट दत्ता साईं की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल में उन्‍होंने अपने काम और अनुभव साझा किए हैं, जिसमें उन्‍होंने बताया कि उनका आईपीएल से कनेक्‍शन रहा है. उन्‍होंने आईपीएल से मैनेजमेंट के गुर सीखे. उन्होंने लिखा, फाइनेंस में मेरा बीबीए आईपीएल टीम के प्रबंधन की तुलना में बहुत कम है, लेकिन यह एक परिवर्तनकारी अनुभव था. वर्तमान में वेंकट सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक और पॉसिडेक्‍स टेक्‍नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं.

क्‍या करती है कंपनी?

पॉसिडेक्‍स टेक्‍नोलॉजीज भारत में कस्‍टमर मास्टर डेटा मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन मुहैया कराती है. कंपनी इसके वैश्विक विस्तार की तैयारी कर रही है, इसके लिए कंपनी ने पहले इसके नए लोगो को भी पेश किया था. जिसका अनावरण वेंकट दत्ता की होने वाली पत्‍नी पीवी सिंधु ने ही किया था. बता दें पीवी सिंधू, वेंकट को पहले से जानती थीं. दोनों परिवारों में शुरू से ही अच्‍छे संबंध रहे हैं.