क्या एक ही कंपनी बनाती है Fevicol, Fevikwik, Mseal? जानें लें हकीकत

हम सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी Fevicol, Fevikwik, और Mseal का उपयोग जरूर किया होगा. बचपन में क्रिकेट खेलते समय अक्सर जब बैट टूटता था, तो हम Fevicol की तलाश में लग जाते थे. इसी तरह Fevikwik और Mseal की अपनी-अपनी जरूरतें होती थीं.

Fevicol Fevikwik Mseal Image Credit: money9live.com

हमारी जिंदगी में गोंद का बहुत महत्व है. बचपन में कागज जोड़ने से लेकर बड़ी-बड़ी फर्नीचर तक, इसे हमने चीजों को जोड़ते हुए देखा है. टीवी पर इसके विज्ञापन भी मजेदार होते हैं. हम सभी ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी Fevicol, Fevikwik, और Mseal का उपयोग जरूर किया होगा. लेकिन जब हम इनका उपयोग करते हैं, तो एक सवाल हमेशा मन में आता है – आखिर इनको कौन बनाता है? क्या इन्हें एक ही कंपनी बनाती है या अलग-अलग कंपनियां? इस सवाल का जवाब हम आपको देंगे और हमेशा का कंफ्यूजन दूर करेंगे.

कौन बनाता है Fevicol, Fevikwik और Mseal?

बचपन में क्रिकेट खेलते समय अक्सर जब बैट टूटता था, तो हम Fevicol की तलाश में लग जाते थे. इसी तरह Fevikwik और Mseal की अपनी-अपनी जरूरतें होती थीं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये तीनों प्रोडक्ट एक ही कंपनी बनाती है. इस कंपनी का नाम है पिडिलाइट. पिडिलाइट के कई प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें Dr. Fixit, Araldite, Moto Max के अलावा और भी कई प्रोडक्ट शामिल हैं. पिडिलाइट की शुरुआत 1959 में हुई थी, जिसे बलवंत पारेख ने किया था.

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx VS Tata Harrier: दोनों SUV में मजबूत कौन? किसकी सेफ्टी है बेहतर

बढ़ रहा है पिडिलाइट का कारोबार

30 सितंबर को पिडिलाइट ने दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए थे. इन रिजल्ट से यह साफ होता है कि कंपनी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. दूसरे क्वार्टर में कंपनी का मुनाफा 17.83% बढ़कर 540.30 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले, जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी ने 458.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

क्या है पिडिलाइट के शेयर का हाल?

पिडिलाइट ने पिछले एक साल में 20.79% का रिटर्न दिया है. आज पिडिलाइट का शेयर 3009.30 रुपये पर खुला था और 0.64% की गिरावट के साथ 3000 रुपये पर बंद हुआ. दिन का हाई 3031.55 रुपये रहा.