2027 में मिलेगा दुनिया को पहला खरबपति, लिस्‍ट में है भारत से ये दो नाम

इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की एक हालिया रिपोर्ट में दुनियाभर के चंद दिग्‍गजों की लिस्‍ट बनाई गई है, जो दुनिया का पहला खरबपति बनने की रेस में शामिल हैं. इनमें भारत के भी दो दिग्‍गजों का नाम शामिल हैं तो कौन हैं वो आइए जानते हैं.

कौन बनेगा पहला खरबपति Image Credit: freepik

दुनिया का पहला खरबपति कौन बनेगा, जिसके पास 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्‍यादा की संपत्ति होगी और ऐसा कब तक होगा, इस पर दुनियावालों की निगाहें टिकी हुई है. हालांकि अभी तक किसी ने भी आधिकारिक तौर पर खरबपति होने का दावा नहीं किया है, लेकिन इन्फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की एक हालिया रिपोर्ट में इसके कई मजबूत दावेदार देखने को मिले हैं. खरपतियों की लिस्‍ट में पहला नाम टेस्ला के एलन मस्क का है. दिलचस्‍प बात यह है कि दुनिया के पहले खरबपति बनने वालों की रेस में दो भारतीय भी शामिल हैं. खरबपति बनने के लिए 1,000,000,000,000 डॉलर की जरूरत होती है. तो कौन से हैं वो दिग्‍गज जो इस लिस्‍ट में हैं शामिल आइए नजर डालते हैं.

एलन मस्क

दुनिया के पहले खरबपति बनने की रेस में टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क का नाम सबसे पहले है. रिपोर्ट के अनुसार उनकी संपत्ति 109.88% की औसत दर से सालाना बढ़ रही है. ऐसा ही सिलसिला अगर जारी रहा तो एलन मस्क को 2027 तक दुनिया का पहला ट्रिलियनेयर का खिताब मिल सकता है. उनकी संपत्ति 195 बिलियन डॉलर की है. वह टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी के सह-संस्थापक हैं. वह टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी सिस्टम और सौर ऊर्जा उत्पादों के लिए सभी उत्पाद डिजाइन, इंजीनियरिंग और वैश्विक मैन्‍यूफैक्‍चरिेंग की जिम्‍मेदारी संभालते हैं.

गौतम अडानी

अडानी समूह के संस्थापक गौतम अडानी दुनिया के दूसरे खरबपति बन सकते हैं. इन्फॉर्मा कनेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की अनुमानित कुल संपत्ति 84 बिलियन डॉलर है. प्रति वर्ष इसमें 122.86% की औसत वृद्धि दर के साथ 2028 तक अडानी के खरबपति बनने की संभावना है. बता दें अडानी ग्रुप की व्यक्तिगत सहायक कंपनियों का मार्केट कैप कई बिलियन डॉलर है.

जेन्सेन हुआंग

NVIDIA के सह-संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग भी खरबपतियों की दौड़ में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं. अनुमान है कि 2028 तक वे खरबपति बन जाएंगे. उनकी अभी नेटवर्थ 77 बिलियन डॉलर है जिसमें 111.88% के औसत से वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है, ऐसा ही जारी रहने पर वह अपनी मंजिल तक जल्‍द ही पहुंच सकते हैं.

प्रजोगो पंगेस्टू

इन्‍फॉर्मा कनेक्ट अकादमी की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशियाई व्‍यवसायी प्रजोगो पंगेस्टु के भी दुनिया के खरबपतियों की लिस्‍ट में शामिल होने की उम्‍मीद है. उनकी 43.4 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ 135.95% की औसत वृद्धि दर से बढ़ने पर वह 2028 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की नेटवर्थ को पार कर सकते हैं. बता दें प्रजोगो पंगेस्ट ने 1970 के दशक में लकड़ी के व्यवसाय से अपने व्‍यवसायिक सफर की शुरुआत की थी, बाद में उन्होंने इंडोनेशिया स्थित समूह बैरिटो पैसिफ़िक का विस्‍तार किया.

मार्क जुकरबर्ग

फेसबुक और मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी दुनिया के टॉप खरबपतियों की रेस में शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति सालाना औसतन 35.76% बढ़ रही है, ऐसे में 2030 तक वे खरबपति बन सकते हैं. उन्होंने 2004 में फेसबुक की स्‍थापना की थी. हाल ही में, ब्लूमबर्ग के 2024 के बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

मुकेश अंबानी

इन्फॉर्मा कनेक्ट एकेडमी की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी 2033 तक खरबपति बन सकते हैं. उनकी आय में औसत वार्षिक वृद्धि दर 28.25% होगी. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं, जो बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. उनकी कंपनी आरआईएल ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, प्राकृतिक संसाधन, खुदरा और दूरसंचार सहित कई क्षेत्रों में काम करती है.