किसे मिलेगा ITC Hotels का शेयर? डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट आज… जानें हर जरूरी बात
ITC होटल्स के डीमर्जर के लिए आज रिकॉर्ड डेट है. हालांकि, शेयरों को लिस्टिंग अभी नहीं होगी. दलाल स्ट्रीट पर ज्यादातर ब्रोकरेज अनुमान लगा रहे हैं कि आईटीसी होटल्स के शेयर की कीमत 150-200 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है. कोविड की महामारी के बाद होटल व्यवसाय में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.
ITC demerger: लंबी प्रक्रिया के बाद ITC होटल्स के डीमर्जर की प्रक्रिया अब अपने अंतिम स्टेज पर पहुंच गई है. स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई आज यानी 6 जनवरी की सुबह 9 बजे से 10 बजे तक ब्लूचिप आईटीसी शेयरों के लिए एक स्पेशल प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन आयोजित करेंगे. यह आईटीसी होटल्स के शेयरों के लिए प्राइस डिस्कवरी का हिस्सा है, जो अपनी पैरेंट कंपनी से अलग हो रही है. इस रिस्ट्रक्चरिंग में ITC के पास अपने होटल व्यवसाय में 40 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी, जबकि बाकी 60 फीसदी हिस्सेदारी सीधे शेयरधारकों के पास राइट्स इनटाइटलमेंट के जरिए होगी. शेयरधारकों को उनके पास मौजूद प्रत्येक 10 ITC शेयरों के लिए ITC होटल्स का एक शेयर मिलेगा.
क्या शेयरों की होगी लिस्टिंग?
आईटीसी लिमिटेड के लगभग 36 लाख शेयरधारकों के लिए आज (6 जनवरी) कंपनी के होटल व्यवसाय के बहुप्रतीक्षित डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट है. हालांकि आज आईटीसी होटल्स के शेयर लिस्ट नहीं होंगे, लेकिन शेयर बाजार एक डमी टिकर बनाएंगे और इसे 51वें निफ्टी स्टॉक और 31वें सेंसेक्स स्टॉक के रूप में शामिल करेंगे. जब तक कि अगले कुछ हफ्तों में इसकी वास्तविक रूप से लिस्टिंग नहीं होगी, तब तक शेयरधारक आईटीसी होटल्स के शेयर खरीद या बेच नहीं सकेंगे.
आईटीसी होटल्स के शेयर प्राइस की गणना 3 जनवरी को आईटीसी के समापन मूल्य और विशेष सत्र के बाद सोमवार को निफ्टी स्टॉक के शुरुआती मूल्य के बीच के अंतर के आधार पर की जाएगी.
नुवामा को उम्मीद है कि आईटीसी के शेयर की कीमत में 22-25 रुपये का एडजस्टमेंट किया जाएगा, जो होटल व्यवसाय में इसकी 40 फीसदी हिस्सेदारी को दर्शाता है और इसमें 20 फीसदी होल्डिंग डिस्काउंट शामिल है.
10 के बदले एक शेयर
आईटीसी उन सभी यूनिटधारकों को हर 10 आईटीसी शेयरों के बदले 1 आईटीसी होटल्स शेयर देगी, जिनका नाम सोमवार को रिकॉर्ड बुक में दर्ज होगा. डीमर्जर डील के तहत आईटीसी होटल की 40 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी और बाकी 60 फीसदी मौजूदा आईटीसी शेयरधारकों के बीच बराबर-बराबर बांटी जाएगी. आईटीसी होटल मौजूदा समय में आईटीसी के कुल रेवेन्यू में 4 फीसदी और इसके EBIT का 2.5 फीसदी योगदान देता है, लेकिन कंपनी की कुल संपत्ति का 14 फीसदी हिस्सा है.
कोविड की महामारी के बाद होटल व्यवसाय में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. H1FY25 में, ITC होटल्स ने 28 फीसदी के EBITDA मार्जिन के साथ 1,471 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था. वित्तीय रूप से मजबूत, ITC होटल्स एक जीरो-डेट कंपनी है और इसके पास 1,500 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व है.