SEBI से HDFC को मिली चेतावनी और Bajaj Finance से रिजर्व बैंक हुआ खफा, जानें क्या है पूरा मामला?
भारतीय शेयर बाजार के नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया का रुख नियमों के अनुपालन के लिए कड़ा होता जा रहा है. पिछले दिनों SEBI ने जहां देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC BANK को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है. वहीं, दूसरी तरफ रिजर्व बैंक भी नियमों के अनुपालन को लेकर सख्त है. रिजर्व बैंक ने NBFC कंपनी Bajaj Finance को अंसतोष जताया है. चलिए इस वीडियो में जानते हैं कि क्या है पूरा मामला, और क्यों इन बैंको को क्यों नियामकीय चेतावनी मिली हैं. .HDFC की बात करें तो हाल ही में HDFC बैंक को SEBI ने एक वॉर्निंग लेटर भेजा है. बैंक की कस्टोडियन गतिविधियों में कुछ नियामक दिशानिर्देशों के कथित उल्लंघन के कारण सेबी ने चेतावनी जारी की है. एचडीएफसी बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सेबी के द्वारा बैंकों के कामकाज का समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. ऐसे ही निरीक्षण की कार्यवाही के बाद कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए चेतावनी जारी की गई है.