सरकार ने क्यों बंद की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम?

निवेश की जब भी बात होती है सोने यानी गोल्ड को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाता है. पिछले कुछ सालों में सोने ने अपने निवेशकों को भर-भर के रिटर्न दिया है. यहीं वजह रही कि लोगों ने फिजिकल गोल्ड के बदले डिजिटल और तमाम दूसरे गोल्ड स्कीम के जरिये गोल्ड की खरीदारी करने लगे. लेकिन अब सरकार गोल्ड स्कीम से अपने पैर वापस खींच रही है. कुछ समय पहले सरकार ने सॉवरेन गोल्ड को बंद कर दिया था अब गोल्ड मोनेटाइजेशन को भी बंद कर दिया गया है. इसकी शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इस स्कीम में तीन कैटेगरी है. शॉर्ट, मीडियम लॉन्ग टर्म है. सरकार ने शॉर्ट को छोड़कर दोनों कैटेगरी को बंद कर दिया है. इसके तहत बैंक आपसे गोल्ड लेता है और उसे पिघला कर उसके बार को बेचा जाता है. उसके बदले बने पैसे को आपके खाते में डाल दिया जाता है. लेकिन अब सवाल है कि सरकार स्कीम्स को बंद क्यों कर रही है. जानने के लिए अभी देखें यह वीडियो-