54% की गिरावट! इस शेयर के निवेशकों को लगा बड़ा झटका, क्या है माजरा?

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है और इसी बीच एक पावर सेक्टर कंपनी के स्टॉक में 54 फीसदी की गिरावट देखी गई. क्या यह निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है या बोनस इश्यू का असर? जानिए इस गिरावट का असली कारण.

शेयर क्यों लुढ़का Image Credit: sonmez karakurt/Digital vision vector/Getty images

Transformers & Rectifiers Stock Fall: भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां सेंसेक्स 1,950.67 अंक गिरा और निफ्टी में 649 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस बीच, ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर भी 5 फीसदी गिरकर 403 पर पहुंच गए. हालांकि, यह गिरावट निवेशकों के लिए चिंता का विषय नहीं है क्योंकि यह 1:1 बोनस इश्यू के कारण हुई तकनीकी समायोजन की वजह से है.

बोनस इश्यू के चलते निवेशकों में भ्रम

कुछ निवेशकों ने तब घबराहट दिखाई जब उनके ब्रोकरेज ऐप्स पर ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर में 54 फीसदी की गिरावट दिखी. हालांकि, यह वास्तविक गिरावट नहीं थी बल्कि 6 फरवरी 2024 को घोषित 1:1 बोनस इश्यू के कारण था. इसकी रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी 2025 रखी गई है. निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बोनस शेयरों के क्रेडिट होने के बाद कीमतें स्वाभाविक रूप से समायोजित हो जाएंगी.

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

Q3 FY25 में कंपनी ने 545 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जो साल-दर-साल 49% की वृद्धि दर्शाता है. EBITDA 136% बढ़कर 87 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी मार्जिन 15.69% रही. शुद्ध लाभ (PAT) 276% बढ़कर 50 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो 9.12% मार्जिन को दर्शाता है. यह आंकड़े कंपनी की मजबूत परिचालन और वित्तीय वृद्धि को दर्शाते हैं.

31 दिसंबर 2024 तक, कंपनी के पास 3,686 करोड़ रुपये की अधूरी ऑर्डर बुक थी, जबकि 19,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर वार्ता या निविदा प्रक्रिया में हैं. हालांकि, Q3 FY25 में 631 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं, जो Q2 के 1,000+ करोड़ रुपये से कम है. यह गिरावट कंपनी की हाई मार्जिन और बेहतर भुगतान शर्तों वाली परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति का हिस्सा है.

यह भी पढ़ें: RVNL ने Q3 में झेला झटका और मुनाफा गिरा; फैसले से पहले देख लें इस कंपनी की ‘हेल्थ रिपोर्ट’ और Target Price

कंपनी प्रोफाइल

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो पावर, फर्नेस और रेक्टिफायर ट्रांसफॉर्मर बनाती है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों के लिए ट्रांसफॉर्मर का निर्माण करती है. कंपनी की रणनीति हाई क्वालिटी प्रोडक्टस और नवीन तकनीकों के माध्यम से बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने की है.

डिसक्लेमर– Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.