4 जनवरी 2025 को बैंक खुले हैं या बंद? जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
क्या कल बैंक बंद रहेंगे. देखें RBI की हॉलिडे लिस्ट. इसमें नेशनल छुट्टियों के अलावा राज्यों के अवकाश भी शामिल हैं. साथ ही यह भी जानें कि बैंक बंदी के दौरान अपना बैंकिंग काम कैसे निपटाएं .
अगर आप 4 जनवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की योजना बना रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि बैंक खुला रहेगा या नहीं, तो यह खबर आपके लिए है. 4 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पहला शनिवार है. RBI के लिस्ट के मुताबिक, हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार ( अगर हो) को बैंक खुले रहेंगे. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. इसलिए 4 जनवरी को आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकते हैं.
RBI की लिस्ट के मुताबिक जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?
भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए किसी भी इमरजेंसी स्थिति से बचने के लिए अपनी नजदीकी शाखा से छुट्टियों की जानकारी पहले ही जान लें. RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक-
5 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
6 जनवरी 2025 को चंडीगढ़ में श्री गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. मिशनरी दिवस/इमोइनु इरतपा के लिए 11 जनवरी को आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
11 जनवरी: दूसरा शनिवार (बैंक बंद).
12 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
मकर संक्रांति/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई में अवकाश).
16 जनवरी: उझावर थिरुनल (चेन्नई में अवकाश).
19 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.
वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती मनाने के लिए 23 जनवरी 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे
बैंक बंद (Bank holiday) होने पर काम कैसे निपटाएं ?
डिजिटल दुनिया में बैंकों ने अपनी सुविधाओं को काफी सरल बना दिया है. बैंक बंद होने के बावजूद इन्होंने ऐसी सुविधाएं दी हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना फाइनेंशियल काम निपटा सकते हैं. इसके लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यहां तक कि व्हाट्सएप बैंकिंग समेत तमाम बैंकिंग सुविधाएं मौजूद हैं, ऐसे में आप इन सुविधाओं की मदद से अपना काम निपटा सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से, ग्राहक बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता पूछताछ जैसे कई तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.
कैसे कंफर्म करें बैंक बंद या खुला?
अगर आप कंफ्यूज है कि आपके राज्य में बैंक बंद है या नहीं, तो आप आरबीआई (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, आप अपनी निकटतम बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं