28 मार्च को बैंक बंद रहेंगे या खुले? जानें 31 मार्च तक छुट्टियों को लेकर क्या है अपडेट
अगर आप 28 मार्च 2025 को बैंक जाने की प्लानिंग में हैं, तो जाने से पहले जान लें कि आज बैंक खुला है या बंद. RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में बैंक अलग-अलग दिन बंद रहते हैं. हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, मार्च के आखिरी सप्ताह में कई राज्यों में 4 से 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं.
Bank holidays today: अगर आप आज यानी 28 मार्च 2025 को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो जाने से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट देख लें. मार्च का महीना और त्योहार बैंकों के काम-काज और छुट्टियों को लेकर कस्टमर्स को कई बार उलझा देते हैं. 28 मार्च को जुमा-तुल-विदा है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. खासतौर पर अगर आप जम्मू-कश्मीर में रहते हैं और बैंक से जुड़े किसी जरूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान दें कि इस हफ्ते बैंकों की लंबी छुट्टी हो सकती है. इस हफ्ते जुमा-तुल-विदा, साप्ताहिक अवकाश और रमजान ईद के चलते बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रह सकते हैं.
भारत में बैंक हॉलिडे
भारत में बैंक की छुट्टियों में राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश (राज्य और केंद्र दोनों) शामिल हैं. राज्य सरकार की बैंक छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, जबकि केंद्र सरकार की बैंक छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी रहती हैं. वैसे तो भारतीय बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. साथ ही, क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से संबंधित होती हैं.
RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, मार्च के आखिरी हफ्तें में छुट्टियों की लिस्ट,
- 28 मार्च, शुक्रवार – जुमा-तुल-विदा (केवल जम्मू-कश्मीर में)
- 30 मार्च, रविवार – साप्ताहिक अवकाश (पूरे भारत में)
- 31 मार्च, सोमवार – रमजान ईद (अधिकांश राज्यों में, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
वहीं 29 मार्च (शनिवार) को बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि यह महीने का पांचवां शनिवार होगा.
बैंक बंद होने पर क्या करें?
बैंक की शाखाएं बंद होने के बावजूद, ग्राहक एटीएम, मोबाइल बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि, चेक क्लीयरेंस और दूसरी बैंकिंग प्रक्रियाएं, जो नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आती हैं, वे छुट्टियों के दौरान उपलब्ध नहीं होंगी.
इसे भी पढ़ें- Bank Holiday: 31 मार्च को ईद पर बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? RBI ने जारी किया ये अपडेट