Wipro Bonus Issue: विप्रो के बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर की तैयारी, 17 अक्टूबर को होगा बड़ा फैसला

विप्रो की आगामी बोर्ड मीटिंग में बड़ा फैसला लिया जा सकता है, जिससे शेयरधारकों को बड़ा फायदा मिलने की संभावना है. बोनस शेयर और तिमाही नतीजों की घोषणा की संभावना पर चर्चा तेज हो गई है...

Wipro अगले बोर्ड मीटिंग में लेगा अहम फैसला! Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) जल्द ही बोनस इश्यू पर निवेशकों को खुशखबरी दे सकती है.कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 16-17 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेंगे. यह जानकारी कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) फाइलिंग में रविवार, 13 अक्टूबर को साझा की.

शुक्रवार को विप्रो के शेयर 0.77% की बढ़त के साथ ₹528.95 पर बंद हुए, जो पिछले कारोबारी सत्र के ₹524.90 से ऊपर थे.इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर में सोमवार को हलचल दिख सकता है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?

विप्रो लिमिटेड के बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार होगा.कंपनी ने अपनी फाइलिंग में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 16-17 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव देखेंगे. यह प्रस्ताव ‘कंपनी अधिनियम 2013’ और ‘सेबी रेगुलेशन 2018’ के तहत लागू नियमों के अनुसार होगा.” कंपनी ने यह भी कहा कि बोर्ड मीटिंग के बाद इसका परिणाम तुरंत स्टॉक एक्सचेंजों को दी जाएगी.

विप्रो लिमिटेड 17 अक्टूबर को अपनी जुलाई-सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी करेगा. यह घोषणा भारत के शेयर बाजार के कारोबारी घंटे समाप्त होने के बाद की जाएगी. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “सितंबर 30, 2024 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के नतीजे 17 अक्टूबर, 2024, गुरुवार को जारी किए जाएंगे.”

कॉनफ्रेंस कॉल की घोषणा

विप्रो 17 अक्टूबर को परिणाम जारी करने के बाद एक कॉन्फ्रेंस कॉल भी आयोजित करेगा. इसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जुलाई से सितंबर तिमाही की वित्तीय स्थिति पर चर्चा करेंगे और निवेशकों के सवालों का जवाब देंगे. यह कॉल शाम 7:00 बजे (IST) होगी.

क्या करती है कंपनी?

विप्रो एक भारतीय आईटी कंपनी है जो तकनीकी सेवाओं और कंसल्टिंग में काम करती है. यह कंपनी ग्राहकों की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन से जुड़ी जटिल जरूरतों का समाधान करने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस मुहैया करती है. कंपनी कंसल्टिंग, डिजाइन, इंजीनियरिंग, और ऑपरेशंस के सेक्टर में व्यापक सेवाएं देती है.