विप्रो, टेक महिंद्रा और L&T टेक सर्विसेज ने Nvidia के साथ पार्टनरशिप का किया ऐलान, AI बेस्ड सर्विसेज पर फोकस

GPU Technology Conference: भारत की सॉफ्टवेयर कंपनियां कैलिफोर्निया में चल रहे अमेरिकी चिप प्रमुख के वार्षिक GPU टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस (GTC) में Nvidia की तकनीक का फायदा उठाने वाले सॉल्यूशन का प्रदर्शन कर रही हैं. विप्रो ने नई एजेंटिक AI सर्विसेज शुरू की हैं.LTTS ने TrackEi के लॉन्च की घोषणा की है.

दिग्गज भारतीय टेक कंपनियों ने एनवीडिया के साथ की साझेदारी. Image Credit: money9live

GPU Technology Conference: आईटी सर्विस फर्म विप्रो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टेक्नोलॉजी ने बुधवार को अलग-अलग इंडस्ट्रीज के लिए AI बेस्ड सॉल्यूशन के लिए चिपमेकिंग दिग्गज एनवीडिया के साथ इंडिविजुअल पार्टनरशिप की है. ये सॉफ्टवेयर फर्म कैलिफोर्निया में चल रहे यूएस-बेस्ड चिप बनाने वाली कंपनी के वार्षिक GPU टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस (GTC) में Nvidia की तकनीक का लाभ उठाने वाले सॉल्यूशन को शोकेस कर रही हैं.

टेक महिंद्रा का AI बेस्ड सॉल्यूशन

टेक महिंद्रा ने ड्रग सेफ्टी मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए Nvidia AI सॉफ्टवेयर से ऑपरेडेट एक फार्माकोविजिलेंस (PV) सॉल्यूशन का अनावरण किया है. एजेंटिक AI और ऑटोमेशन का लाभ उठाकर, यह सॉल्यूशन फार्माकोविजिलेंस प्रक्रियाओं की गति, सटीकता और एफिशिएंसी में सुधार करता है, तथा मैनुअल देरी और डेटा ओवरलोड जैसी चुनौतियों का समाधान करता है.

AI ड्रिवन फार्माकोविजिलेंस सॉल्यूशन

यह केस इनटेक, डेटा ट्रांसफॉर्मेशन, क्वालिटी कंट्रोल और कंप्लायंस को अनुकूलित करने के लिए NeMo, NIM माइक्रोसर्विसेस और AI ब्लूप्रिंट सहित Nvidia AI एंटरप्राइज टूल्स को इंट्रीग्रेट करता है. AI ड्रिवन फार्माकोविजिलेंस सॉल्यूशन तुरंत प्राथमिकताओं की पहचान करता है, तथा मानवीय हस्तक्षेप को समाप्त करके रिक्वेस्ट को प्रोसेस करता है, जिससे संभावित रूप से देरी और गलतियां हो सकती हैं.

यह सॉल्यूशन टर्नअराउंड समय को 40 प्रतिशत तक कम करता है, डेटा सटीकता को 30 प्रतिशत तक बढ़ाता है और ऑपरेशनल लागत को 25 प्रतिशत तक कम करता है.

विप्रो की एजेंटिक AI सर्विसेज

विप्रो ने नई एजेंटिक AI सर्विसेज शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य दुनिया भर के देशों को AI क्षमताओं को विकसित करने और लागू करने के लिए अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा, वर्कफोर्श और व्यावसायिक नेटवर्क का उपयोग करने में सक्षम बनाना है.

एलएंडटी की TrackEi

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने TrackEi के लॉन्च की घोषणा की है. यह AI-संचालित रेलवे ट्रैक इंस्पेक्शन सिस्टम है. यह सॉल्यूशन रियल टाइम डिफेक्ट डिटेक्शन और अनुमानित मेंटेनेंस को सपोर्ट करने के लिए एनवीडिया जेटसन प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है, जिससे दुनिया भर में रेल नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ जाती है. TrackEi को एनवीडिया GTC 2025 AI कॉन्फ्रेंस में प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कभी दुनिया के टॉप-10 रईसों में शामिल थे अनिल अंबानी, अब धड़ाधड़ बिक रहीं कंपनियां, कहां कर बैठे थे गलती?