WITT 2025 में पीएम मोदी ने भारत की तरक्की को सराहा, LuLu ग्रुप के मालिक भी विदेश से जुड़कर खास पल के बने गवाह
टीवी9 नेटवर्क के ‘What India Think Today 2025’ के तीसरे संस्करण में पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. वहीं इस खास मौके पर लुलु ग्रुप के अध्यक्ष ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.

WITT 2025: टीवी9 नेटवर्क के ‘What India Think Today 2025’ के तीसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया था. दो दिवसीय इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के कई दिग्गजों ने इसमें शिरकत की थी. पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के विचारों और इनोवेशन की सराहना करते हुए कहा था, कि दुनिया के विभिन्न देश भारत के इन इनोवशन को महत्व दे रहे हैं. इस खास मौके पर भारत समेत दूसरे देशों से भी कई दिग्गज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. इसमें लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, यूसुफ अली भी शामिल हुए थे. ये अबू धाबी से जुड़े थे.
कौन हैं यूसुफ अली?
यूसुफ अली एमए, LuLu ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वह UAE के सबसे बड़े बिजनेस दिग्गजों में से एक हैं. उनका जन्म नवंबर 1955 में केरल के त्रिशूर जिले के नट्टिका गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई करंचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से की थी और फिर बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हासिल किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद 1973 में वो अबू धाबी चले गए थे, जहां वह अपने चाचा की छोटी-सी ट्रेडिंग कंपनी Emke ग्रुप में काम शुरू किया. यूसुफ अली को बिजनेस में शुरू से ही दिलचस्पी थी, उन्होंने यूरोप के मशहूर फ्रोजन फूड ब्रांड्स को इंपोर्ट करना शुरू किया और लोकल मार्केट में बेचा. उनके नेतृत्व में Emke ग्रुप जल्द ही UAE का सबसे बड़ा फूड इंपोर्टर और ट्रेडर बन गया.

1990 से शुरू हुआ था LuLu का सफर?
यूसुफ अली ने 1990 में अबू धाबी में पहला LuLu हाइपरमार्केट खोला था और यहीं से LuLu ग्रुप की यात्रा शुरू हुई थी. 2014 में उन्होंने अबू धाबी का सबसे बड़ा LuLu हाइपरमार्केट खोलकर अपनी पकड़ और मजबूत की. LuLu ग्रुप ने भारत में भी अपने कदम रखें. उन्होंने कोच्चि में पहला मॉल खोला, फिर बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और लखनऊ में भी मॉल्स बनाए.
Latest Stories

मार्च में हर दिन UPI से हुए औसतन 79,903 पेमेंट, बन गया 24.77 लाख करोड़ के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड

इस राज्य में महंगा हुआ डीजल, सरकार ने बढ़ाया टैक्स, जानें- कितने रुपये लीटर पर पहुंचा रेट

भारत में डबल होगा iPhone का उत्पादन, Foxconn ने किया 276 करोड़ रुपये का निवेश

शुरू हुआ AI का आतंक! Zomato ने की 600 लोगों की छंटनी, 1 साल पहले किया था हायर



