
WITT 2025: अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील पर बोले पीयूष गोयल, क्या भारत को जल्द मिलेगी बड़ी कामयाबी?
टीवी9 नेटवर्क के What India Thinks Today के तीसरे संस्करण के महामंच पर केंद्रीय कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की। पीयूष गोयल ने US- India के बीच चल रही ट्रेड डील पर कई अहम बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि ट्रेड डील पर बातचीत आसान नहीं होती. बहुत सारी चीजें आगे-पीछे चलती रहती हैं. कई फैक्टर्स को आप देखते, सोचते और समझते हैं. साथ ही एक दूसरे की संवेदनशीलता का भी आपको ध्यान रखना होता है. इसलिए जब आप किसी भी देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत करते हैं, तो हमेशा आगे की तरफ देखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी देश के लिए व्यापारिक रिश्तों को बनाना एक जटिल विषय होता है. भारत की दुनिया के कई देशों के साथ व्यापारिक चर्चा चल रही है, लेकिन इन बातचीत को लेकर वह पब्लिक फोरम में ज्यादा बोल नहीं सकते हैं. हालांकि देश की ट्रेड डील्स एकदम सही रास्ते पर हैं, इसका वह पूरा भरोसा दिला सकते हैं. जब ट्रेड डील फाइनल हो जाएगी, सरकार इसकी जानकारी देगी.
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में

WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?
