WITT 2025 देश को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बना देगा ये सेक्टर, नितिन गड़करी ने खोला राज?

TV9 नेटवर्क की तरफ से आयोजित ‘व्हाट इंडिया थिंक टुडे’ समिट के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने शिरकत करते हुए देश के भविष्य को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि जल्द ही देश के लोगों को टोल टैक्स को लेकर बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने तमाम मुद्दों पर बात करते हुए बताया कि कैसे भारत 2030 तक तीन लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल करने जा रहा है. इसके साथ ही इस दौरान यह भी बताया कि देश की इस आर्थिक तरक्की के द्वार किन सेक्टर से खुलने वाले हैं. उन्होंने देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर कहा कि सिर्फ हवा-हवाई बातें नहीं करते हैं, बल्कि ठोस काम करते हैं और उस काम के बारे में ही बात करते हैं. WITT समिट में बोलते हुए उन्होंने यह भी बताया कि एक खास सेक्टर का देश के एक्सपोर्ट में अभी भी बड़ी हिस्सेदारी है, जो भविष्य में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनने में मदद करेगा. WITT के महामंच पर नितिन गडकरी ने और भी कई राज खोले.