
WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?
TV9 Network के ‘What India Thinks Today Summit 2025’ के मंच पर Vedanta Group Founder और Chairman Anil Agarwal ने हिस्सा लिया. अनिल अग्रवाल ने विकसित भारत में एंटरप्रेन्योरशिप की भूमिका पर उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी में कुछ कर दिखाने का एक अलग ही डीएनए है और इसे उन्होंने देखा और महसूस भी किया है. इस दौरान अनिल अग्रवाल ने बताया कि देश में दुनिया के 60 फीसदी खनित मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद हम ऑयल, गैस, सोना और दूसरे खनिज का इंपोर्ट करते हैं. उन्होंने बताया कि देश में इनका खनन शुरू कर दिया जाए तो देश को दूसरे देशों के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा. इसके साथ ही अनिल अग्रवाल जब उन्होंने खनन का बिजनेस शुरू किया था तो पर्यावरण और कई एक्टिविस्ट ने परेशान किया, लेकिन उन्होंने अपना काम जारी रखा. आज यही लोग कहते हैं कि आपने बहुत अच्छा काम किया है.
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में

WITT 2025: अमेरिका के साथ चल रही ट्रेड डील पर बोले पीयूष गोयल, क्या भारत को जल्द मिलेगी बड़ी कामयाबी?
