पूरी दुनिया को चला रहे हैं हिंदुस्तानी, WITT के मंच पर बोले- वेदांता के फाउंडर एंड चेयरमैन अनिल अग्रवाल
WITT 2025: उन्होंने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी में कुछ कर दिखाने का एक अलग ही डीएनए है और इस मैंने देखा और महसूस भी किया है. दुनिया को भारतीय लोगों की क्षमता पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें हमारे एंटरप्रेन्योर पर भरोसा है.

WITT 2025: टीवी9 नेटवर्क के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे ग्लोबल समिट 2025’ के मंच पर वेदांता समूह के फाउंडर और चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने शिरकत की. विकसित भारत में एंटरप्रेन्योरशिप की भूमिका पर उन्होंने बात की. उन्होंने कहा कि हर एक हिंदुस्तानी में कुछ कर दिखाने का एक अलग ही डीएनए है और इस मैंने देखा और महसूस भी किया है.
पूरी दुनिया को चला रहे हैं हिंदुस्तानी
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया को हिंदुस्तानी चला रहे हैं. दुनिया के किसी भी देश के प्रशानिक सेवा से लेकर कारोबार सेक्टर तक में भारतीय मिल ही जाएगा. हर देश में दो भारतीय नेता जरूर हैं. दुनिया को भारतीय लोगों की क्षमता पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि हमें हमारे एंटरप्रेन्योर पर भरोसा है.
सिर्फ खेती से नहीं चल सकती दुनिया
बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में सिर्फ खेती से दुनिया नहीं चल सकती है. खेती के साथ कारोबार और कारखाने लगाने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश को देख लीजिए, जिन्होंने जमीन से धन निकाला और उसके प्रोसेस्ड किया तो वो धनवान बने.
अग्रवाल ने कहा कि भारत पहले सभी क्षेत्रों में आगे था – चाहे वह व्यापार हो या कोई और क्षेत्र. अब पूरे देश में यह गलत धारणा फैलाई जा रही है कि खेती से ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है, लेकिन केवल खेती से ही भारत को महान नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने कहा कि दुनिया केवल खेती से नहीं चल सकती. खेती के साथ-साथ व्यापार और कारखाने भी लगाने होंगे.
भारत में पैदा होंगे सबसे अधिक अवसर
वेदांता समूह के संस्थापक और चेयरमैन ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में यहां बेहतर अवसर पैदा होने जा रहे हैं क्योंकि किसी अन्य देश में भारत जितनी बड़ी युवा आबादी नहीं है. अग्रवाल ने कहा कि सोच-समझकर जोखिम उठाना और टीम को एकजुट रखना एक एंटरप्रेन्योर के गुण हैं और युवा भारतीयों में एंटरप्रेन्योर बनने की क्षमता है. वेदांता प्रमुख ने कहा कि मुझे युवाओं, खासकर भारत की लड़कियों में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना पसंद है.
Latest Stories

ABCL में आदित्य बिड़ला फाइनेंस का विलय पूरा, 1 अप्रैल से प्रभावी होगी मर्जर योजना

ई-कॉमर्स पर बेचते हैं प्रोडक्ट या करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाएं सावधान, त्रिकोणीय फ्रॉड हाल करेगा बेहाल

ये हैं देश की सबसे लंबी और छोटी उड़ान और कितने एयरपोर्ट पर मंडरा रहा बंद होने का खतरा- यहां जानें
