चीनी कंपनी Xiaomi ‘मेड इन इंडिया’ के आगे झुकी, Get Apps स्टोर करेगी बंद – Phonepe के साथ किया करार

चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi अपने ऐप स्टोर GetApps Store को भारत में बंद करने जा रही है. अब Xiaomi ऐसा क्यों कर रही है? Phonepe के साथ करार में कैसे होगा कंपनी को फायदा? यहां जानें सब कुछ...

Xiaomi बंद करने जा रही GetApps Store Image Credit: mi.com/Canva

Xiaomi या MI फोन यूजर किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए GetApps स्टोर का इस्तेमाल करते होंगे, प्ले स्टोर की तरह चीन की कंपनी Xiaomi के फोन में GetApps स्टोर है. लेकिन अब ये GetApps स्टोर आपके फोन से हमेशा के लिए गायब होने वाला है. चीनी कंपनी अब अपने मोबाइल में ऐप स्टोर के लिए मेड इन इंडिया स्टोर का इस्तेमाल करेगी. चलिए आपको सब कुछ बताते हैं.

Xiaomi ने घोषणा की है कि वह अपने विवादित GetApps स्टोर को भारतीय यूजर्स के लिए PhonePe के “मेड इन इंडिया” Indus AppStore से बदल देगा. यह PhonePe के लिए बड़ी जीत है और Xiaomi के लिए एक महत्वपूर्ण कदम, क्योंकि कंपनी भारत में बढ़ती चुनौतियों के बीच खुद को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रही है.

आपके MI फोन में कब आएगी ये सुविधा?

यह अपडेट जनवरी 2025 से Xiaomi डिवाइस पर ऑटोमैटिकली लागू होगा. Xiaomi ने बताया कि “GetApps टीम Indus Services App के नाम से ऐप इंस्टॉलेशन और सपोर्ट सर्विस देती रहेगी.”

क्या है Indus AppStore की खासियत?

Indus AppStore को PhonePe ने फरवरी 2024 में लॉन्च किया था, इसे Google Play Store की पकड़ को चुनौती देने के लिए बनाया गया है. Google Play Store पर 30% तक के कमीशन और थर्ड-पार्टी पेमेंट पर बैन को लेकर दुनियाभर के डेवलपर्स ने आलोचना की है.

Indus AppStore डेवलपर्स के लिए एक डिवेलपर-फ्रेंडली मॉडल पेश करता है:

Indus AppStore में एक खास फीचर “लॉन्च पैड” है, जो नए स्टार्टअप्स और ऐप्स को प्रमोट करने के लिए विजिबिलिटी और सपोर्ट देता है. इसके अलावा, यह मोबाइल नंबर-बेस्ड लॉगिन की सुविधा देता है, जिससे बिना ईमेल वाले यूजर्स को भी आसानी होती है.

चीन की Xiaomi ने क्यों टेके घुटने?

Xiaomi के GetApps स्टोर को लंबे समय से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स ने इस पर आने वाले विज्ञापन और प्राइवेसी को लेकर चिंता की शिकायतें की हैं. वहीं Reddit जैसी साइट्स पर यूजर्स ने इसके खिलाफ भर भर के नेगेटिक फीडबैक दिया है.

Xiaomi यह बदलाव इसलिए कर रहा है ताकि कंपनी की छवि बेहतर बन सके और यूजर को ऐप पर सही अनुभव मिले.

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन क्यों हो रहे महंगे, अगले एक साल में इतनी बढ़ जाएगी कीमत!

Indus AppStore के लिए चुनौती

Indus AppStore को अब तक 20 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं. लेकिन यह नंबर बहुत छोटा है. इसके साथ कुछ चुनौतियां हैं:

हालांकि Xiaomi के साथ PhonePe की यह पार्टनरशिप Indus AppStore को नई पहचान दे सकती है. Xiaomi को भी फायदा होगा, GetApps को लेकर जो नेगेटिव फीडबैक कंपनी के साथ जुड़ा है उससे इसे छुटकारा मिल सकता है.