नोएडा एयरपोर्ट के लिए अवैध कब्जा हटाएगा YEIDA, 2053 हेक्टेयर कब्जे में है जमीन
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) नोएडा हवाई अड्डे के तीसरे चरण के लिए 2,053 हेक्टेयर जमीन लेने के लिए तैयार है. यह जमीन 14 गांवों से ली जाएगी. लेकिन कुछ जगहों पर लोगों ने गैरकानूनी तरीके से मकान बना लिए हैं. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके.

नोएडा हवाई अड्डे का काम जोरो शोरो से चल रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) नोएडा हवाई अड्डे के तीसरे चरण के लिए 2,053 हेक्टेयर जमीन लेने के लिए तैयार है. यह जमीन 14 गांवों से ली जाएगी. लेकिन कुछ जगहों पर लोगों ने गैरकानूनी तरीके से मकान बना लिए हैं. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें मुआवजा मिल सके.
गैरकानूनी मकानों को तोड़ा जाएगा
YEIDA के अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है ताकि गैरकानूनी मकानों को तोड़ा जा सके. टीम ने 100 से ज्यादा लोगों को चेतावनी दी है. साथ ही गैरकानूनी निर्माण के खिलाफ तोड़ने का आदेश दिया है. यह काम इस हफ्ते से शुरू होगा. जेवर तहसील में चार टीमें बनाई गई हैं. ये टीमें लोगों को चेतावनी पत्र देंगी और जो नहीं मानेंगे उनके मकान तोड़े जाएंगे.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
इतने लोग होंगे प्रभावित
पहले गुरुवार को कुछ गांवों में तोड़ाई शुरू होने वाली थी. लेकिन किसी वजह से टल गई. सोमवार से प्रशासन ने 100 से ज्यादा नए निर्माणों को रोकने के लिए चेतावनी दी है. लोगों को पत्र भेजे गए हैं कि वे खुद गैरकानूनी मकान हटाएं. हवाई अड्डे के तीसरे और चौथे चरण के लिए करीब 9,500 किसानों को हटाना पड़ेगा.
सही मुआवजा देने का किया ऐलान
प्रशासन ने कहा कि किसानों को सही मुआवजा मिलेगा. खाली जमीन के लिए तय रेट से पैसा मिलेगा और पक्के मकानों के लिए अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा. कुछ किसान जल्दी-जल्दी मकान बना रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि इससे ज्यादा पैसा मिलेगा. लेकिन प्रशासन सख्ती से उसे रोक रहा है. इससे गैरकानूनी निर्माण न हो.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories

16.1 ओवर में 191 रन बनाकर लखनऊ ने हैदराबाद को हराया, पूरन और मिचेल मार्श ने खेली धमाकेदार पारी

ट्रंप के टैरिफ से क्या 2 अप्रैल को मचेगी उथल-पुथल? पीयूष गोयल ने कही ये बात

2.5 लाख करोड़ का हुआ भारत का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट सेक्टर, एड रेवेन्यू 8.1 फीसदी बढ़ा
