अब Youtube पर भी मिलेंगे फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के सारे प्रोडक्ट्स, यूट्यूबर्स को मिलेगा और ज्यादा पैसा
Youtube ने Flipkart और Myntra के साथ साझेदारी की है, इसके बाद इनके प्रोडक्ट्स को यूट्यूब पर बूस्च मिलेगा और सीधे यूट्यूब से ही ऑनलाइन शॉपिंग हो सकेगी.
यूट्यूब अब केवल वीडियोज का प्लेटफॉर्म ही नहीं बल्कि इसके जरिए आप शॉपिंग भी कर सकेंगे. अगर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में यूट्यूब पर सर्च करेंगे तो आप वहीं से उसे खरीद भी सकेंगे. साथ ही इसमें यूट्यूबर्स का भी फायदा होगा. अगर वे प्रोडक्ट बिकवाते हैं तो उनकी भी कमाई हो सकेगी. जानें कैसे?
फ्लिपकार्ट और मिंत्रा से यूट्यूब ने मिलाया हाथ
यूट्यूब ने वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ पार्टनरशिप की है ताकि सीधे यूट्यूब के जरिए शॉपिंग की जा सके. यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट नाम का एक सेक्शन होगा जिसमें प्रोडक्ट की सारी डिटेल होगी. वहीं पर फ्लिपकार्ट और मिंत्रा की लिंक मिलेगी जिससे शॉपिंग की जा सकेगी.
यूट्यूबर्स की होगी कमाई
यूट्यूब के नए फीचर से यूट्यूबर्स को भी कमाई का मौका मिलेगा. यूट्यूबर्स अपने वीडियो में प्रोडक्ट को बेच सकेंगे, टैग कर सकेंगे. अगर व्यूअर उसके जरिए प्रोडक्ट खरीदता है तो यूट्यूबर्स को भी कमिशन मिलेगा. लेकिन चुनिंदा यूट्यूबर्स ही ऐसी कमाई कर पाएंगे.
किन यूट्यूबर्स को मिलेगा मौका
यूट्यूबर्स को इसके लिए यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ना होगा. इसके लिए यूट्यूबर्स के पास कम से कम 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इसके बाद ही वे यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ सकेंगे. प्रोडक्ट को लंबे या छोटे (शॉर्ट्स) वीडियोज, दोनों में रिकमेंड किया जा सकेगा. यूट्यूबर्स लाइव स्ट्रीम के दौरान भी प्रोडक्ट को रिकमेंड कर सकेंगे.
कैसे मिलेगा यूट्यूबर्स को कमिशन?
प्रोडक्ट्स के बिकने के साथ यूट्यूबर्स को कमिशन दिया जाएगा. प्रोडक्ट की कीमत के आधार पर कमिशन तय होगा. यूट्यूब शॉपिंग के जनरल मैनेजर और वाइस प्रेसीडेंट ट्रैविस काट्ज ने बताया कि यूट्यूबर्स जो प्रोडक्ट रिकमेंड कर रहे हैं वो कितना बिकेगा उतना ही ज्यादा कमिशन बनेगा. हालांकि कितना मिलेगा इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी.
उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल 100 फीसदी कमिशन यूट्यूबर्स को मिलता है लेकिन शायद आगे कभी यूट्यूब अपना कट भी लेगा.
यूट्यूब ने बताया आगे और भी पार्टनर्स को जोड़ा जाएगा. अमेरिका, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और वियतनाम में यूट्यूब शॉपिंग पहले से ही चल रहा है. फिलहाल दुनियाभर में 2.5 लाख क्रिएटर्स यूट्यूबर्स शॉपिंग प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं.