युवराज 291 करोड़ के मालिक, जानें रिटायरमेंट के बाद कहां से कर रहे हैं मोटी कमाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी शानदार लाइफस्टाइल और संपत्ति को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 291 करोड़ रुपये है. चंडीगढ़ और मुंबई में आलीशान प्रॉपर्टीज के साथ, उनके पास बेंटले, लेम्बोर्गिनी, और BMW जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपनी शानदार लाइफस्टाइल और संपत्ति को लेकर चर्चा में रहते हैं. Image Credit:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है. 2011 विश्व कप के हीरो और भारतीय क्रिकेट में लंबे समय तक अपने प्रदर्शन से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाले युवराज क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है. क्रिकेट के अलावा, युवराज अपनी लैविश लाइफस्टाइल और अपनी प्रॉपटी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. और रिटायरमेंट के बाद भी बंपर कमाई कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कहां से कमाई कर रहे हैं.

कितनी है संपत्ति और कमाई

युवराज सिंह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. GQIndia.com की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 291 करोड़ रुपये है. वह विज्ञापनों, प्रॉपर्टी किराए पर देने और विभिन्न निवेशों के जरिए हर महीने करीब 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं.

चंडीगढ़ में आलीशान घर

युवराज सिंह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं, लेकिन मुंबई में उनके दो आलीशान अपार्टमेंट भी हैं. 2013 में उन्होंने वर्ली के ओमकार 1973 टॉवर में दो अपार्टमेंट खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 64 करोड़ रुपये थी. ये अपार्टमेंट 16,000 वर्ग फीट में फैले हुए हैं और इनमें से अरब सागर का शानदार नजारा देखने को मिलता है.

इसके अलावा, चंडीगढ़ में उनकी एक खूबसूरत दो मंजिला हवेली भी है, जिसे उन्होंने एशियन पेंट्स की YouTube सीरीज़ ‘व्हेयर द हार्ट इज में दिखाया. इस हवेली की खासियत है उनकी ‘हॉल ऑफ फेम’ दीवार, जहां उनके क्रिकेट करियर की यादगार वस्तुएं लगी हुई हैं.

लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन

युवराज सिंह के पास शानदार कारों का कलेक्शन है. उनके बेड़े में बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर (3.21-3.41 करोड़ रुपये), लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो (करीब 3.6 करोड़ रुपये), और कई हाई-एंड BMW कारें जैसे BMW X7, BMW X6 M, BMW M5 और BMW 3-सीरीज शामिल हैं. इसके अलावा, उनके पास एक ऑडी Q भी है.

ये भी बढ़े-ये है युवराज की फेवरेट कार, कलेक्शन पूरा भौकाली

शानदार क्रिकेट करियर

युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 304 मैच खेले और 8701 रन बनाए, जिनमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 58 मैचों में 1177 रन दर्ज हैं. गेंदबाजी में भी उनका योगदान शानदार रहा. उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 111 और टी20 में 28 विकेट हासिल किए.

लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. उनके चाहने वाले आज भी उन्हें क्रिकेट के मैदान पर याद करते हैं. उनकी लाइफस्टाइल और प्रापटी को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है.