धनश्री और चहल का तलाक, 4.75 करोड़ पर सेटलमेंट, इस बार IPL में 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री का तलाक हो गया है. कोर्ट की मंजूरी के बाद दोनों कानूनी तौर पर एक दूसरे से अलग हो गए हैं. तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. दोनों की शादी 2020 में हुई थी.
Chahal Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं. चहल और धनश्री की शादी दिसंबर, 2020 में हुई थी. बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर काफी समय से दोनों के बीच सब ठीक नहीं होने की बातें चल रही थी. तलाक के बाद एलिमनी के तौर पर चहल, धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देंगें. जून, 2022 से ही दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे. फैमिली कोर्ट में उन्होंने सहमति से संयुक्त तलाक की याचिका दायर की थी. बता दें कि इस बार IPL 2025 में यजुवेंद्र चहल को पंजाब किग्स ने 18 करोड़ में खरीदा है.
धनश्री को एलिमनी में मिलेंगे 4.75 करोड़ रुपये
उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी और कोर्ट ने बुधवार 19 मार्च को फैसला सुनाते हुए फैमिली कोर्ट से 20 मार्च को इस मामले को खत्म करने का आदेश दिया था. इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल की ओर से धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, चहल ने तय की गई एलिमनी राशि का 50 फीसदी हिस्सा पहले ही दे दिया है. बचा हुआ बाकी हिस्सा धनश्री को दिया जाएगा.
इंस्टाग्राम पर कर दिया था अनफॉलो
दोनों के रिश्ते में दरार की खबरों पिछले 3-4 महीने से लगातार आ रही थी. सोशल मीडिया पर भी काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरों पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते रहे थे. इन खबरों ने और जोर तब पकड़ ली जब चहल और धनश्री ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. उसके बाद ही दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर की थी. इसी के साथ दोनों ने 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड से भी छूट देने की मांग की थी हालांकि कोर्ट ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था.
2020 में हुई थी शादी
चहल ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि वह धनश्री से डांस सीखना चाहते थे. इसलिए उन्होंने धनश्री से बातचीत शुरू की थी. युजवेंद्र और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को गुड़गांव में हुई थी. लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद से ही दोनों की बीच की दूरियां बढ़ने लगी थी. दोनों ने कोर्ट को बताया था कि वह जून 2022 से ही एक दूसरे से अलग रहने लगे थे. वहीं कुछ महीने पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल के सरनेम को हटा दिया था जिसके बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी.