Zomato ने जारी किया नया लोगो, कंपनी के बोर्ड ने नए नाम ‘Eternal’ को दी मंजूरी
जोमैटो ने अपना नाम बदलकर Eternal कर लिया है. यह फैसला 6 फरवरी को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया. कंपनी का लक्ष्य अपने फूड डिलीवरी बिजनेस से आगे बढ़ना है. अब यह ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर सहित कई बिजनेस को शामिल करेगा.
Eternal: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने आधिकारिक तौर पर अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर इटरनल लिमिटेड कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. जोमैटो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 फरवरी 2025 को पारित एक प्रस्ताव में इस बदलाव को मंजूरी दी है, जो शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटरी अप्रूवल के अधीन है. यह रीब्रांडिंग कंपनी के प्रमुख फूड डिलीवरी बिजनेस से परे उसके व्यापक बिजनेस स्कोप को दर्शाती है, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य अपने फूड डिलीवरी बिजनेस से आगे बढ़ना है. अब यह ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर सहित कई बिजनेस को शामिल करेगा.
क्या होगा बदलाव
फूड एग्रीगेटर ने स्टॉक एक्सचेंजों को दिए एक बयान में कहा कि हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 6 फरवरी 2025 को कंपनी का नाम ‘जोमैटो लिमिटेड’ से बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ करने और मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में संशोधन को मंजूरी दी है.
रीब्रांडिंग के तहत, ज़ोमैटो अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट zomato.com से बदलकर eternal.com कर देगा और स्टॉक टिकर को ZOMATO से ETERNAL में परिवर्तित किया जाएगा. अब Eternal के तहत चार प्रमुख बिजनेस शामिल होंगे, जिसमें Zomato, Blinkit, District और Hyperpure शामिल है.
यह भी पढ़ें: Hexaware Tech IPO का आया GMP, क्या करती है 8750 करोड़ का आईपीओ लाने वाली 32 साल पुरानी कंपनी
दीपिंदर गोयल ने लिखा पत्र
जोमैटो ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक दीपिंदर गोयल ने बीएसई को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि, जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए आंतरिक रूप से ‘इटरनल’ का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. हमने यह भी सोचा कि जिस दिन जोमैटो से परे कुछ हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा, हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर इटरनल कर देंगे. आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं.