हर महीने कितना कमाते हैं Zomato के डिलीवरी बॉय, हो गया खुलासा

जोमैटो के डिलीवरी बॉय हर महीने औसतन ₹28,000 कमाते हैं. इस साल उनकी कमाई में 2.3% की बढ़ोतरी हुई है. लेकिन अधिकांश डिलीवरी पार्टनर्स पार्ट-टाइम काम करना पसंद करते हैं. कई डिलीवरी पार्टनर्स सीजनल काम करते हैं.

जोमैटो के डिलीवरी बॉय हर महीने औसतन ₹28,000 कमाते हैं.

Zomato Delivery Boy Income: जोमैटो के डिलीवरी बॉय हर महीने औसतन ₹28,000 के करीब कमाते हैं और इस साल उनकी कमाई में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. यह कमाई 5 हजार पेट्रोल की कीमत के खर्च के बाद की है. यह डाटा उन डिलीवरी बॉय का है जो रोजाना कम से कम आठ घंटे और महीने में 26 दिन काम करते हैं. कंपनी के साथ काम करने वाले ज्यादातर डिलीवरी बॉय पार्ट-टाइम ही कंपनी से जुड़े हैं.

किसने किया खुलासा

डिलीवरी बॉय की कमाई के बारे में यह खुलासा कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने किया. कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2024 में डिलीवरी पार्टनर्स की औसतन कमाई 28 हजार रुपये के करीब थी. गोयल ने इसे अन्य आय के अवसरों की तुलना में ज्यादा आकर्षक बताया. कंपनी की फ्लेक्सिबल कमाई के अवसरों पर जोर देते हुए कहा कि डिलीवरी पार्टनर्स दिन के किसी भी समय और सप्ताह के किसी भी दिन लॉग-इन कर सकते हैं और हर दिन काम करना जरूरी नहीं है.

ज्यादातर लोग पार्ट-टाइम काम कर रहे

कंपनी के साथ 15 लाख के करीब डिलीवरी पार्टनर्स जुड़े हैं. लेकिन अधिकांश डिलीवरी पार्टनर्स पार्ट-टाइम काम करना पसंद करते हैं. कई डिलीवरी पार्टनर्स सीजनल काम करते हैं, जबकि कुछ दिन में कुछ ही घंटे काम करते हैं. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में डिलीवरी पार्टनर्स के प्रति वर्ष लॉग-इन दिनों और प्रति दिन काम करने के घंटों की औसत संख्या में कमी आई है.

ये भी पढ़ें- RIL MOU: इस राज्य में 3.05 लाख करोड़ इन्वेस्ट करेगी रिलायंस, तीन लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

कंपनी देती है इंश्योरेंस पॉलिसी

CNBC-TV18 से बात करते हुए गोयल ने बताया कि जोमैटो अपने सभी डिलीवरी पार्टनर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी देती है, जिसमें दुर्घटना, मृत्यु और स्वास्थ्य कवर शामिल हैं. पिछले चार वर्षों में डिलीवरी पार्टनर्स द्वारा प्रोसेस किए गए इंश्योरेंस क्लेम का आंकड़ा ₹53 करोड़ से ज्यादा हो गया है. 2024 में 55% क्लेम नॉन-एक्सीडेंटल मेडिकल खर्चों के लिए किए गए हैं.

डिलीवरी पार्टनर्स की शिकायतें

जोमैटो के साथ काम करने वाले पार्टनर्स का कहना है कि उन्हें अच्छी इनकम के लिए हर रोज़ लगभग 6-8 घंटे काम करना पड़ता है, जो कि एक फुल-टाइम नौकरी के बराबर है. लेकिन इसके लिए कोई सोशल सिक्योरिटी का लाभ नहीं मिलता है.