ऑफिस और घर ही नहीं अब जोमैटो ट्रेन में भी पहुंचाएगा गर्मा-गर्म खाना, ट्रेन के बोरिंग खाने से मिलेगी छुटकारा
अब ट्रेन में आपकी सीट पर गर्मा-गर्म लजीज खाना मिलेगा. यात्रा के अनुभव को यादगार बनाने के लिए IRCTC ने जोमैटो के साथ हाथ मिलाया है. 'Zomato - Food Delivery in Trains' नामक इस सर्विस ने देशभर के 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए हैं.
अब ट्रेन में आपकी सीट पर गर्मा-गर्म लजीज खाना मिलने वाला है. यात्रा के अनुभव को यादगार बनाने के लिए IRCTC ने Zomato से साथ हाथ मिलाया है. ‘Zomato – Food Delivery in Trains’ नाम की इस सर्विस ने देशभर के 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए हैं. यात्रा के दौरान भोजन सबसे महत्वपूर्ण होता है, और अगर यात्रा में लजीज खाना मिल जाए, तो आनंद आ जाता है.
इसी अनुभव को यादगार बनाने के लिए IRCTC ने Zomato के साथ हाथ मिलाया है, ताकि अब भोजन सीधे ट्रेन में यात्रियों की सीटों पर पहुंचाया जा सके. IRCTC के सहयोग से Zomato द्वारा शुरू की गई इस नई सर्विस से यात्रियों को उनकी पसंद का भोजन सीधे ट्रेन में उनकी सीट पर प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह सर्विस अब भारत के कई शहरों में उपलब्ध है.
10 लाख से ज्यादा ऑर्डर हो चुके हैं डिलीवर
‘Zomato – Food Delivery in Trains’ नाम की इस सर्विस ने देशभर के 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक ऑर्डर डिलीवर किए हैं. 88 शहरों में मौजूद Zomato की यह फूड डिलीवरी सर्विस यात्रियों को उनकी यात्रा के दौरान भोजन के कई विकल्प प्रदान करती है. Zomato ने इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है.
कोई भी व्यक्ति ट्रेन में बैठकर ऑर्डर कर सकता है और इसे निर्धारित स्टेशन पर अपनी सीट पर डिलीवर करवा सकता है. IRCTC के साथ इस गठजोड़ से यह सुनिश्चित होता है कि यात्रियों को अब ट्रेन या स्टेशनों पर मिलने वाले सीमित और कई बार घटिया खाने के विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
इस सर्विस का एक और फायदा यह है कि यह न सिर्फ यात्रा कर रहे यात्रियों बल्कि ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी उपलब्ध है. इसका मतलब है कि अगर आप स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, तो भी आप ऑर्डर कर सकते हैं और बिना स्टेशन से बाहर निकले अपना पसंदीदा खाना मंगा सकते हैं.
ट्रेन यात्रा में बड़ा बदलाव
पहले यात्रियों को स्थानीय वेंडरों और रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले सीमित खाने के विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ता था. कई बार खाने की गुणवत्ता खराब होती थी और उसका स्वाद और गंध स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होता था. यात्रियों की इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए Zomato की इस सर्विस से अब बेहतर गुणवत्ता वाला ताजा और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा.
यह नई सर्विस न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि अलग-अलग प्रकार के भोजन के विकल्प भी देगी. इसके अलावा, सुबह-सुबह घर वालों को उठकर पूरी-भुजिया बनाने की झंझट भी खत्म हो जाएगी.