Zomato के शेयर अभी और गिरेंगे! विदेशी ब्रोकरेज ने घटा दिया टार्गेट प्राइस, बता दिया रिस्क फैक्टर
Zomato Target Price: रेटिंग में गिरावट का असर आज जोमैटो के शेयरों पर दिख रहा है. हालांकि, जोमैटो के शेयरों ने 2024 में जोरदार उड़ान भरी है, लेकिन अब ब्रोकरेज फर्म को क्विक कॉमर्स कारोबार के सेगमेंट में कुछ चुनौतियां नजर आई हैं.उ, वजह से जोमैटो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स के सेगमेंट में कारोबार करने वाली जोमैटो के शेयरों में मंगलवार, 7 जनवरी को करीब 5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. गिरावट जेफरीज द्वारा रेटिंग में की गई कटौती की वजह से आई है. जेफरीज ने जोमैटो पर रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दी है. साथ ही इसके टार्गेट प्राइस को भी कम कर दिया है. रेटिंग में गिरावट का असर आज जोमैटो के शेयरों पर दिख रहा है. जोमैटो के शेयर आज के कारोबार में आज 251.55 रुपये के इंट्राडे लो लेवल पर आ गए.
घटा दिया टार्गेट प्राइस
जेफरीज ने जोमैटो पर अपने प्राइस टार्गेट को 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है. प्राइस टार्गेट में यह 18 फीसदी की कटौती है. जेफरीज का नया प्राइस टार्गेट जोमैटो के सोमवार की क्लोजिंग प्राइस के लगभग बराबर है. जोमैटो के शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल 304 रुपये से करीब 15 फीसदी नीचे पर कारोबार कर रहा था.
जोमैटो के लिए क्या होंगी मुश्किलें?
ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी के मुनाफे के लिए चिंता का विषय है. जोमैटो के ब्लिंकिट के अलावा, स्विगी के इंस्टामार्ट, जेप्टो, अमेजॉन और अन्य खिलाड़ी भी क्विक कॉमर्स के कारोबार की रेस में शामिल हो गए हैं.
शेयरों में दिखेगा कंसोलिडेशन
जेफरीज के अनुसार, 2024 में स्टॉक के प्राइस में दोगुने से अधिक की वृद्धि के बाद 2025 में जोमैटो के शेयरों कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. जेफरीज के नोट के अनुसार, मौजूदा कंपनियों के आक्रामक कदम उठाने तथा नई कंपनियों की एंट्री से डिस्काउंट की संभावना मजबूत होगी, मिड टर्म में मुनाफे के लिए रिस्क पैदा कर सकती है.
इतना कम हो सकता है मुनाफा
जेफरीज ने वित्तीय वर्ष 2026 और 2027 के लिए ब्लिंकिट के इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई (EBITDA) के पूर्वानुमान में भारी कटौती की है और इसके लिए अपने टार्गेट मल्टीपल को भी आधा करके 6 गुना कर दिया है.
ओवरऑल जोमैटो के लिए जेफरीज ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए अपने EBITDA अनुमान में 12 फीसदी और वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 15 फीसदी की कटौती की है. मुनाफे के अनुमान में वित्तीय वर्ष 2026 के लिए 17 फीसदी और वित्तीय वर्ष 2027 के लिए 18 फीसदी की कटौती की गई है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.