सिर्फ ताजमहल ही नहीं, आगरा की ये 10 जगहें भी हैं मजेदार; घूमने जाएं तो जरूर करें विजिट
आगरा उन शहरों में शामिल है जहां हर साल करोड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं। आगरा में सबसे अधिक लोग ताजमहल देखने के लिए जाते हैं। यह न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए भी एक अहम धरोहर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आगरा में घूमने के लिए और भी कई मजेदार जगहें हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं.
Tourist Places In Agra: आगरा उन ऐतिहासिक शहरों में शामिल है, जहां घूमने के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं. उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा भारत के सबसे पुराने और मशहूर शहरों में से एक है. इस शहर का एक गौरवशाली इतिहास है, जो अपने आप में कई ऐतिहासिक गाथाएं समेटे हुए है. आगरा के ताजमहल की सुंदरता से कौन अनजान है? इसके किलों, शांत उद्यानों और अन्य स्थानों के पीछे कई कहानियां हैं. अगर आप भी किलों और टॉम्ब्स की तलाश में हैं, तो आगरा की इन 10 जगहों पर जरूर जाएं.
ताजमहल
सफेद संगमरमर से बनी यह भव्य इमारत मुगल आर्किटेक्चर का शानदार उदाहरण है. यह UNESCO World Heritage Site है और दुनिया के सात अजूबों में भी शामिल है. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
आगरा किला
लाल बलुआ पत्थर से बना यह विशाल किला शाही महलों, बागों और ताजमहल के शानदार दृश्यों के लिए फेमस है. इसे सम्राट अकबर ने बनवाया था और यह मुगलकालीन इतिहास की झलक पेश करता है.
मेहताब बाग
यमुना नदी के पार स्थित यह शांत और सुंदर गार्डन, ताजमहल का परफेक्ट व्यू देता है. इसे Moonlight Garden के नाम से भी जाना जाता है और यह फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन स्पॉट है.
फतेहपुर सीकरी
आगरा से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित यह ऐतिहासिक शहर कभी मुगल साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था. यहां की क्राफ्ट और आर्किटेक्चर का मिश्रण देखने लायक है.
एत्माद-उद-दौला का मकबरा (बेबी ताज)
यह एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत मकबरा है जिसे अक्सर ताजमहल का ड्राफ्ट कहा जाता है. यह सुंदर गार्डन्स और बड़े वाटर टैंक्स से घिरा हुआ है.
अकबर का मकबरा
यह मकबरा मुगल सम्राट अकबर की कब्र है जिसे उनके बेटे जहांगीर ने बनवाया था. इसकी डिजाइन में हिंदू, इस्लामी और फारसी शैलियों का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.
सिकंदरा किला
यह पूरा मकबरा परिसर है, जहां अकबर का मकबरा स्थित है. इसकी भव्य एंट्रेंस, हरियाली और खुला वातावरण दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
जामा मस्जिद
आगरा की प्रमुख मस्जिदों में से एक, जिसे शाहजहां की पुत्री जहांआरा बेगम ने बनवाया था. यह अपनी भव्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है.
चीनी का रौजा
फारसी शैली की रंगीन टाइलों से सजा यह मकबरा कम चर्चित होने के बावजूद बेहद आकर्षक और शांति से भरपूर है.
यह भी पढ़ें: देश में कम हुई बेरोजगारी, शहरी के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में लोगों को ज्यादा मिला रोजगार
ताज नेचर वॉक
यमुना नदी के किनारे ताजमहल के पास स्थित यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट है. यहां हरियाली, शांति और ताजमहल के शानदार दृश्य एक साथ देखने को मिलते हैं.